सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा अमरीका

कई रक्षा अधिकारियों के हवाले से अमरीकी मीडिया का कहना है कि अमरीका अपने सभी सैनिकों को सीरिया से वापस बुलाने की तैयारी कर रहा है.

एक रक्षा अधिकारी ने सीएनएन से कहा कि यह तैयारी "सभी सैनिकों" के लिए है और वापसी "जल्द" होगी.

सीबीएस का कहना है कि उसे यह जानकारी दी गई है कि व्हाइट हाउस ने पेंटागन को "तुरंत वापसी की योजना बनाने को कहा है."

सीरिया में क़रीब दो हज़ार अमरीकी सैनिक तैनात हैं. ये सैनिक उत्तरी-पूर्वी सीरिया को इस्लामिक स्टेट से मुक्त कराने में मदद कर रहे थे. हालांकि यहां अब भी लड़ाई जारी है.

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है, ''हमने सीरिया में आईएस को हरा दिया है. वहां सैनिकों के होने का एकमात्र मक़सद यही था.''

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पहले इस बात की घोषणा की थी कि अमरीकी सैनिकों को "बहुत जल्द" वहां से वापस बुला लिया जाएगा.

अधिकतर सैनिक देश के सीरिया के उत्तरी-पूर्वी इलाक़े में तैनात हैं और आईएस से इसे मुक्त कराने के लिए मदद कर रहे थे.

हालांकि इलाक़े से पूरी तरह आईएस का सफाया नहीं हो पाया है. अभी भी इनके कुछ टुकड़ियां वहां मौजूद हैं. अमरीकी रक्षा अधिकारी चाहते थे कि वहां आईएस चरमपंथी फिर से पैर नहीं जमा पाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)