55 औरतों की हत्या करनेवाले पुलिसकर्मी को दोहरी उम्रक़ैद

इमेज स्रोत, AFP
रूस के एक पूर्व पुलिसकर्मी को दूसरी बार उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है. मिखाइल पॉपकोव को रूस का सबसे ख़तरनाक सीरियल किलर कहा जाता है. उसे 78 लोगों की हत्या का दोषी पाया गया है.
साइबेरिया में तैनात इस पुलिसकर्मी को 56 महिलाओं की हत्या का दोषी ठहराते हुए दूसरी बार उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई है.
पॉपकोव पहले ही 22 अन्य लोगों की हत्या के जुर्म में उम्र क़ैद की सज़ा काट रहे हैं.
देर रात के समय अपनी कार में महिलाओं को घुमाने के बहाने वे उन्हें बेरहमी से मार डालते थे.
उनमें से कम से कम 11 महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया था. तीन मामलों में वे अपनी ड्यूटी पर अपनी पुलिस की गाड़ी में थे.
छह साल पहले डीएनए पहचान के आधार पर पॉपकोव को गिरफ़्तार किया गया था.
मारी गई महिलाओं की उम्र 15 से 40 साल के बीच थी. इनके अलावा उसने एक पुरूष पुलिसकर्मी की भी हत्या की थी.

इमेज स्रोत, AFP
ये सभी हत्याएँ 1992 से 2007 के दौरान हुईं.
पॉपकोव ने इन महिलाओं को इर्कुत्स्क के अंगर्स्क शहर के आसपास कुल्हाड़ी और हथौड़े से मारा और उनके टुकड़ों को सड़क किनारे जंगलों और स्थानीय श्मशान में फेंक दिया.
पॉपकोव ने अंगर्स्क की तथाकथित चरित्रहीन महिलाओं से 'शुद्ध' करने का दावा किया है.
इससे पहले रूस में सबसे अधिक 48 लोगों की हत्या अलेक्ज़ेंडर पिचुश्किन ने की थी जबकि सोवियत ज़माने में आंद्रेइ चिकातिलो ने 52 लोगों का क़त्ल किया था.
हालाँकि ये सच नहीं माना जा रहा क्योंकि उसने सभी तरह की महिलाओं को अपनी कार में घुमाने का प्रस्ताव दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














