अलवर में चार युवकों की 'सामूहिक आत्महत्या' की वजह क्या थी

वीडियो कैप्शन, ग्राउंड रिपोर्टः अलवर में युवाओं के 'सामूहिक आत्‍महत्‍या' के दिन क्या हुआ था?

अलवर में युवाओं के 'सामूहिक आत्महत्या' की ख़बर वायरल हो गई क्योंकि इसके पीछे बेरोज़गारी वजह बताई जा रही थी. दरअसल राजस्थान में विधानसभा चुनाव का माहौल है और बेरोज़गारी और किसानों की नाराज़गी वहां एक बड़ा मुद्दा रहा है. ऐसे में इस ख़बर का सच जानने अलवर पहुंचे बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव.