अनिल कपूर का डायलॉग बोलने पर पाकिस्तान के पुलिसकर्मी सस्पेंड

पाकिस्तान पुलिसकर्मी सस्पेंड

इमेज स्रोत, Twitter

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पाकपत्तन में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

वीडियो में वो भारतीय हिंदी फ़िल्म का डायलॉग बोलते नज़र आ रहे हैं.

स्थानीय थाने के इंस्पेक्टर मोहम्मद अरशद शाह यह सबकुछ पुलिस की वर्दी में कर रहे थे, जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ ने बीबीसी से कहा कि मंगलवार को दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें से एक में मोहम्मद अरशद शाह हैं, वहीं दूसरे में एक पूर्व पुलिसकर्मी नज़र आ रहे हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मोहम्मद अरशद का वर्दी में यह सबकुछ करना नियमों के ख़िलाफ़ है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें सात दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.

वीडियो में मोहम्मद अरशद 2013 में आई फ़िल्म 'शूटआउट एट वडाला' में अनिल कपूर का डायलॉग "दो वक़्त की रोटी कमाता हूं, पांच वक़्त का नमाज़ पढ़ता हूं... इससे ज़्यादा मेरी ज़रूरत नहीं और मुझे ख़रीदने की तेरी औक़ात नहीं..." दोहराते नज़र आ रहे हैं.

एक निजी चैनल से बात करते हुए इंस्पेक्टर मोहम्मद अरशद ने कहा कि उनके भतीजे में टिकटॉक एप्प पर वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो बाद में वायरल हो गया.

पाकिस्तान पुलिसकर्मी सस्पेंड

इमेज स्रोत, Twitter

पुलिस के मुताबिक़ दूसर वीडियो में एक पूर्व पुलिसकर्मी नज़र आ रहे हैं, वो क़रीब दो साल पुराना है. इसमें पूर्व डीएसपी अमजद नाचते दिख रहे हैं और उनकी पोस्टिंग पाकपत्तन में कभी नहीं की गई.

इससे पहले भी मार्च के महीने में नाचते हुए एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस को इसकी जांच करनी पड़ी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)