रूस का यूक्रेन के जहाज़ों पर क़ब्ज़ा, रूसी दूतावास के बाहर प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters
रूस ने क्रीमियाई प्रायद्वीप के पास यूक्रेन के तीन नौसैनिक जहाज़ों पर हमला करके उन्हें अपने क़ब्ज़े में ले लिया है.
यूक्रेन की संसद को यह तय करना है कि रूस द्वारा नौसैनिक जहाज़ों पर हमला कर उन्हें कब्ज़ा करने की घटना के बाद मार्शल लॉ को विरोध के रूप में लाएगा या नहीं.
राजधानी कीव में रूसी दूतावास के बाहर कई प्रदर्शनकारी एक साथ दिखे, जिन्होंने दूतावास की कार में आग लगा दी है.
इस घटना से रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और बढ़ गया है.
इसके लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एक इमरजेंसी मीटिंग करेगा.
दोनों देश इन हालातों के लिए एक-दूसरे को ज़िम्मेदार बता रहे हैं.
यह विवाद तब उठा जब रूस ने आरोप लगाया कि यूक्रेन के जहाज़ आज़ोव सागर में ग़ैरक़ानूनी ढंग से उसकी जल सीमा में घुस आए हैं.
इसके बाद रूस ने कर्च में तंग जलमार्ग पर एक पुल के नीचे टैंकर तैनात करके आज़ोव सागर की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया.
अज़ोव सागर ज़मीन से घिरा हुआ है और काला सागर से कर्च के तंग रास्ते से होकर ही इसमें प्रवेश किया जा सकता है.
आज़ोव सागर की जलीय सीमाएं रूस और यूक्रेन में बंटी हुई हैं.

इमेज स्रोत, Photoshot
क्या कहना है यूक्रेन का
यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने देश की नेशनल सिक्यॉरिटी एंड डिफ़ेंस काउंसिल की मीटिंग में रूस के कार्रवाई को 'सनक' भरा क़दम क़रार दिया.
यूक्रेन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रूस के विशेष बलों ने बंदूक़ों से लैस दो नावों और नौकाओं को खींचने वाले एक जहाज़ का पीछा किया और फिर उन्हें अपने क़ब्ज़े में ले लिया.
बयान में कहा गया है कि इस घटना में क्रू के छह सदस्य ज़ख्मी हुए हैं.
इसके बाद लगभग रूसी दूतावास के बाहर 150 प्रदर्शकारी इकट्ठा हुए. कुछ ने दूतावास की एक कार को आग लगा दी.
रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी को ऑलेक्सी रेबॉव ने बताया, "आज रूस द्वारा हमारे सैनिकों पर हमले से हम यहां रूस के खिलाफ विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए हैं."
"हम बहुत गुस्से में हैं. हमें बहुत पहले ही इस देश के साथ सभी तरह के राजनयिक संबंधों को तोड़ देना चाहिए था."
यूक्रेन के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि इस संबंध में 'वॉर कैबिनेट' की ज़रूरी बैठक बुलाई गई है.
इस घटना के बाद यूक्रेन में मार्शल लॉ लगाने की तैयारी की जा रही है. यूक्रेन के सांसद आज मार्शल लॉ लगाने के एलान पर पर वोटिंग करेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस का क्या है रुख़
रूस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि 26 नवंबर को 11 बजे न्यू यॉर्क में रूसी सीमा में यूक्रेन के नौसैनिक जहाजों के प्रवेश पर 'अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का रखरखाव' के तहत सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले रूस ने यूक्रेन पर ग़ैरकानूनी तरीके से रूसी जल सीमा में प्रवेश करने का आरोप लगाया था.
अब यूक्रेन की नौसेना का कहना है कि रूस ने निकोपोल और बर्डियांस्क नाम की गनबोटों पर हमला करके उन्हें नकारा बना दिया है.
इससे पहले रूस ने यूक्रेन के जलपोतों की निगरानी के लिए दो लड़ाकू विमान और दो हेलिकॉप्टर लगाए हुए थे.
2014 में रूस द्वारा क़ब्ज़ाए गए क्रीमियाई प्रायद्वीप के साथ लगते समुद्री इलाक़े में हाल के महीने में तनाव अचानक बढ़ा है.
इस बीच यूरोपीय संघ ने रूस से कहा है कि "यूक्रेन को कर्च से आज़ोव सागर में अपने हिस्से में जाने से न रोका जाए."
नैटो ने भी इस मामले में यूक्रेन का समर्थन किया है.
इसे भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















