जानवर भी करते हैं कॉमेडी, सबूत हैं ये तस्वीरें

इमेज स्रोत, Huw Evans picture agency
अपने दो पैरों को ऊपर उठाए और चेहरे पर अचंभे वाले भाव वाली गिलहरी की इस तस्वीर को साल 2018 का "कॉमेडी वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड" मिला है.
इसे कैमरे में कैद करने वाली हैं फ़्लोरिडा की फ़ोटोग्राफ़र मैरी मैकगोवन. इस तस्वीर का शीर्षक है "कॉट इन एक्ट" (यानी कोई हरकत करते वक्त पकड़ा जाना).
हम यहां ऐसी ही तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं जिन्हें "कॉमेडी वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड" से नवाज़ा गया है या जिनको जमकर तारीफ़ मिली.

इमेज स्रोत, SHANE KEENA/CWPA/BARCROFT IMAGES
शेन कीना को इस तस्वीर के लिए "क्रिएचर ऑफ़ द एयर" अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. तस्वीर में एक उल्लू लुका-छिपी का खेल खेलता नज़र आ रहा है.

इमेज स्रोत, Tanya Houpperman/BARCROFT
तान्या हॉपरमैन को इस हंसती हुई व्हेल की तस्वीर खींचने के लिए अवॉर्ड दिया गया है. उन्हें तस्वीर के लिए 'अंडर सी कैटेगरी' में अवॉर्ड दिया गया.

इमेज स्रोत, ARSHDEEP SINGH/BARCROFT IMAGES
भारत के पंजाब के कपूरथला में खींची गई इस तस्वीर को अर्शदीप सिंह ने अपने कैमरे में कैद किया था. उन्हें इसके लिए जूनियर कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है.

इमेज स्रोत, VALTTERI MULKAHAIN/CWPA/BARCROFT IMAGES
वल्टेरी मल्काहिनेन ने इस तस्वीर को लिया है और इसे 'इंटरनेट पोर्टफ़ोलियो' कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है.
वो तस्वीरें जिन्हें खूब वाहवाही मिली

इमेज स्रोत, KALLOL MUKHERJEE/CWPA/BARCROFT IMAGES
तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा मानो गैंडे के मोर जैसे पर हों और वो अपने पर फैलाए मौसम का मज़ा ले रहा है.
इस ख़ूबसूरत फ़ोटो को पश्चिम बंगाल के गोरुमारा नेशनल पार्क में लिया गया है. भारत के कलोल मुखर्जी ने इसे तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया है.

इमेज स्रोत, DANIELLE D'ERMO/CWPA/BARCROFT IMAGES
शर्म से मुंह छिपाते इस भालू की तस्वीर को डेनिएल डीएमो ने अलास्का में लिया है.

इमेज स्रोत, ROIE GALITZ/CWPA/BARCROFT IMAGES
स्वालबार्ड में फ़ोटोग्राफी सीखते इस भालू की तस्वीर को कैमरे में क़ैद किया है रॉनी गैलिट्ज़.

इमेज स्रोत, GEERT WEGGEN/CWPA/BARCROFT IMAGES
स्वीडेन की सुनहरी रंग की गिलहरी की फ़ोटो ली है गीर्ट वेगेन ने.

इमेज स्रोत, SERGEY SAVVI/CWPA/BARCROFT IMAGES
एक-दूसरे को गले लगाए ये दोनों गिरगिट लड़ रहे हैं या प्यार का इज़हार कर रहे हैं ये कह पाना तो थोड़ा मुश्किल है, लेकिन एक्शन से भरपूर इस तस्वीर को लिया है सरगेव सावी ने.

इमेज स्रोत, SERGEY SAVVI/CWPA/BARCROFT IMAGES
इस तस्वीर को सरगे सावी ने कैमरे में कैद किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














