तस्वीरों में देखिये: रॉयल सोसायटी के फोटो पुरस्कार विजेता

रोयल सोसायटी के फ़ोटो पुरस्कार विजेता, रनर-अप और उनकी तस्वीरों का पता चला है.

रॉयल सोसायटी पब्लिशिंग फ़ोटोग्राफी प्रतियोगिता

इमेज स्रोत, PETER CONVEY/PA

इमेज कैप्शन, अंटार्कटिक की बर्फ शीट पर बड़े-बड़े आइसी सुगर क्यूब्स की तरह दिखने वाली इस एरियल फ़ोटो को पीटर कॉन्वे ने 1995 में ली है. रॉयल सोसायटी पब्लिशिंग फ़ोटोग्राफी प्रतियोगिता के समस्त विजेताओं में इसे इस वर्ष पृथ्वी विज्ञान एवं जलवायु शास्त्र श्रेणी के विजेता के रूप शामिल किया गया है.
निको द ब्रुय्न

इमेज स्रोत, NICO DE BRUYN/PA

इमेज कैप्शन, इकॉलोजी और पर्यावरण विज्ञान की श्रेणी के अंतर्गत निको द ब्रुय्न को इस तस्वीर के लिए पुरस्कार दिया गया है. यह तस्वीर दिखाती है कि कैसे अचानक अंटार्कटिक के उप-द्वीप पर ख़ूनी व्हेल आ जाती है जिस से सभी पेंग्विन डर कर खुद को बचाने में लग जाते हैं.
डेनियल मिशालिक

इमेज स्रोत, DANIEL MICHALIK/PA

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर डेनियल मिशालिक ने ली है, जिन्हें खगोल विज्ञान की श्रेणी के लिए पुरस्कार मिला है. इस वर्ष साइंस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में खगोल विज्ञान, व्यवहार, पृथ्वी विज्ञान एवं जलवायु शास्त्र, पर्यावरण विज्ञान और माइक्रो-इमेजिंग श्रेणियों के लिए 1100 से अधिक आवेदन आये थे.
एंटोनिया डोनसिला

इमेज स्रोत, ANTONIA DONCILA/PA

इमेज कैप्शन, पूर्वी ग्रीनलैंड के समुद्री तट के पास पानी में झांकते हुये पोलर बियर की इस तस्वीर के लिए एंटोनिया डोनसिला को पुरस्कृत किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार व्यवहार श्रेणी के अंतर्गत दिया गया है.
हार्व इलेत्रो

इमेज स्रोत, HERVE ELETTRO/PA

इमेज कैप्शन, ऑलिव ऑयल ड्रॉप फैमिली हैंगिंग टूगेदर को हार्व इलेत्रो ने ली है. हार्वे माइक्रो-इमेजिंग श्रेणी के विजेता हैं.
ज्युसेप स्वारिया

इमेज स्रोत, GIUSEPPE SUARIA/PA

इमेज कैप्शन, ज्युसेप स्वारिया को पृथ्वी विज्ञान एवं जलवायु शास्त्र की श्रेणी के अंतर्गत रनर-अप विजेता घोषित किया गया है.
सुस्मिता दत्ता

इमेज स्रोत, SUSMITA DATTA/PA

इमेज कैप्शन, सुस्मिता दत्ता को व्यवहार श्रेणी के अंतर्गत इस तस्वीर के लिए सम्मानित किया गया है.
पेत्र हॉरालेक

इमेज स्रोत, PETR HORALEK/PA

इमेज कैप्शन, चिली में पेरानल ऑब्जर्वेटरी पर आकाश की इस तस्वीर के लिए पेत्र हॉरालेक को खगोल विज्ञान की श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित किया गया है.
सबरीना कॉहलेर

इमेज स्रोत, SABRINA KOEHLER/PA

इमेज कैप्शन, हवाई में किलाएवा ज्वालामुखी से बाहर निकलते लावा की यह तस्वीर सबरीना कॉहलेर ने ली है. इस तस्वीर के लिए उन्हें पृथ्वी विज्ञान एवं जलवायु शास्त्र की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है,
वेई-फेंग जु

इमेज स्रोत, WEI-FENG XUE/PA

इमेज कैप्शन, वेई-फेंग जु ने इस साल अमरीकी में लगे सूर्य ग्रहण की तस्वीर ली थी. जिसके लिए उनका नाम खगोलीय विज्ञान की श्रेणी में रनर-अप के लिए रखा गया.
व्लादिमीर ग्रोस

इमेज स्रोत, VLADIMIR GROSS/PA

इमेज कैप्शन, व्लादिमीर ग्रोस इस तस्वीर के माइक्रो-इमेजिंग श्रेणी के रनर-अप हैं. यह तस्वीर Hypsibius dujardini के भ्रूण की है जिसे स्केलिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से 1800 गुना बढ़ाया गया है.
डेविड कोस्तांतिनी

इमेज स्रोत, DAVID COSTANTINI/PA

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर के लिए डेविड कोस्तांतिनी का नाम व्यवहार श्रेणी में रनर-अप के लिए घोषित किया गया है.
कार्लोस जारेड

इमेज स्रोत, CARLOS JARED/PA

इमेज कैप्शन, जीवन के रखरखाव में ग्रीन ट्री मेंढ़क का योगदान को इस तस्वीर के माध्यम से कार्लोस जारेड बता रहे हैं. उन्हें इकॉलोजी और पर्यावरण विज्ञान की श्रेणी में पुरस्कृत किया है.
बर्नार्डो सेगुरा

इमेज स्रोत, BERNARDO SEGURA/PA

इमेज कैप्शन, एक्री ट्रेप्ड इन स्पाइडरवेब, यह तस्वीर ली है बर्नार्डो सेगुरा ने. इन्हें माइक्रो-इमेजिंग के लिए पुरस्कृत किया है.
थोमस एंडलिन

इमेज स्रोत, THOMAS ENDLEIN/PA

इमेज कैप्शन, थोमस एंडलिन द्वारा ली गई इस तस्वीर के लिए इकॉलोजी एवं पर्यावरण विज्ञान की श्रेणी के लिए रनर-अप के लिए नाम घोषित किया गया.