You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान के कराची के बाद खैबर पख़्तूनख्वा में हमला, कुल 20 लोगों की मौत
पाकिस्तान के कराची में क्लिफ़टन इलाक़े में स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गए हैं.
इसके कुछ घंटों बाद उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख्वा के एक बाज़ार में भी धमाका होने की ख़बरें मिल रही हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है.
कराची में हुए चरमपंथी हमले में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन हमलावरों की मोत हुई है. पुलिस का कहना है कि चीनी राजनयिक सुरक्षित हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार की सुबह चीन के वाणिज्य दूतावास पर हमलावरों ने धमाका किया और उसके बाद फ़ायरिंग शुरू कर दी. वहाँ तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की.
लेकिन सोशल मीडिया पर हमले की तस्वीरें और वीडियो शेयर हुए हैं. तस्वीरों में इमारतों से धुआं उठता हुआ दिखा. कहा जा रहा है कि बंदूकधारी चीन के वाणिज्य दूतावास में घुसने की फिराक में थे. वाणिज्य दूतावास की तरफ़ जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है.
कराची से बीबीसी संवाददाता रियाज़ सुहैल के अनुसार सिंध के पुलिस महानिरीक्षक ने इस बारे में रिपोर्ट मांगी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है. उन्होंने लिखा, "ये हमला चीनी दौरे के दौरान हुए व्यापारिक समझौतों की सफलता के जवाब में किया गया है. हमला चीनी निवेशकों को डराने के लिए और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के काम को रोकने के लिए किया गया है. चरमपंथी अपने इरादों में सफल नहीं होंगे."
अलगाववादी संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. संगठन के प्रवक्ता ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि इस हमले में उनके तीन साथी शामिल हैं और ये हमला चीन को सबक सिखाने के मकसद से किया गया है.
दूसरा धमाका
अभी कुछ ही देर पहले पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में दूसरे बम धमाके की भी ख़बर आई है.
ये धमाका खैबर पख़्तूनख्वा के ओरक्ज़ाई कबिलाई इलाके के एक बाज़ार में हुआ है जहां शुक्रवार को काफ़ी भीड़ थी.
बताया जा रहा है कि धमाके में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है. जबकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में मरने वालों की संख्या 20 भी बताई जा रही है.
धमाके में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया है.
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान में एक के बाद दूसरे धमाके में कोई संबंध हो, इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)