You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, सात की मौत, कई घायल
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह सूबे के चारसदा शहर के अधिकारियों के अनुसार जिला कचहरी पर चरमपंथियों के हमले में कम से कम चार लोग मारे गए हैं जबकि पुलिस ने तीनों हमलावरों को मार दिया है.
चारसदा के जिला पुलिस अधिकारी सोहेल खालिद ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार सुबह चारसदा के जिला कचहरी में प्रवेश करने की कोशिश की.
कचहरी भवन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को निशाना बनाया और उनमें से दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया. उनके जैकेट में विस्फोटक थे. तीसरा धमाका हमलावरों के ग्रेनेड फेंकने से हुआ.
सोहेल खालिद के अनुसार धमाके में चार लोग मारे गए और 15 घायल हुए हैं.
चारसदा के उपायुक्त ताहिर जफर ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा कड़ी होने की वजह से चरमपंथी कोर्ट परिसर में दाखिल नहीं हो सके.
विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और पेशावर और मरदान से भी बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.
खैबर पख्तूनख्वाह के स्वास्थ्य मंत्री नगराम तुर्कई ने निजी टीवी चैनल दुनिया न्यूज से बात करते हुए कहा कि चारसदा, मरदान और पेशावर के अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.
पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से वकीलों को चरमपंथ की घटनाओं में टारगेट बनाने की प्रवृत्ति सामने आई है और खैबर पख्तूनख्वाह के मरदान जिला कचहरी में भी पिछले साल सितंबर में आत्मघाती हमले का निशाना बनाया गया था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले दो सप्ताह के दौरान आतंकवाद की घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है.
इस अवधि में आत्मघाती विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं में 100 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)