अदालत में बलात्कार पीड़िता के अंडरवियर पर विवाद

रुथ कापिंगर

17 साल की पीड़िता से बलात्कार के अभियुक्त के बरी होने के बाद आयरलैंड में सेक्स के लिए सहमति के मुद्दे पर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन होने हैं.

मुक़दमे की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने अदालत में कहा, "आपको उसकी पोशाक़ को भी देखना होगा. उसने थोंग पहन रखा था जिसमें आगे फीते थे."

ज्यूरी ने 28 वर्षीय अभियुक्त को दोषी नहीं पाया है.

अदालत के फ़ैसले पर विवाद होने के बाद 'रेप पीड़िताओं पर ही आरोप लगाए जाने' का मुद्दा उठाना के लिए आयरलैंड की एक महिला सांसद सदन में अंडरवियर लेकर आ गईं.

सांसद रुथ कैपिंगर में संसद में नीले रंग का फीतों वाला अंडरवियर दिखाते हुए कहा, "यहां थोंग दिखाना शर्मनाक हो सकता है. लेकिन आपको सोचना होगा कि जब एक महिला के अंडरवियर को अदालत में दिखाया गया तो उसे कैसा लगा होगा."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इस मामले के बारे सबसे पहले 06 नवंबर को आईरिश एक्ज़ामिनर अख़बार ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी.

अभियुक्त का कहना था कि उसके और पीड़िता के बीच संबंध सहमति से बने थे.

वकील के तर्क के बाद विवाद

लेकिन उनकी वकील एलिज़ाबेथ ओ-कोनेल की ओर से दिए गए तर्कों पर सोशल मीडिया पर काफ़ी विवाद हुआ है.

एक्ज़ामिनर की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पूछा, "क्या सबूत इस संभावना से इनकार करते हैं कि वो अभियुक्त की ओर आकर्षित थीं और और किसी से मुलाक़ात करने और साथ रहने के लिए सहमत थीं?"

वकील ने ज्यूरी से कहा, "आपको देखना होगा कि उसने कैसे कपड़े पहने थे. उसने थोंग पहन रखा था जिसमें सामने फीते लगे हए थे."

इस मामले के बारे में अख़बार में रिपोर्ट प्रकाशित होने के अगले दिन ही डबलिन रेप क्राइसिस सेंटर की प्रमुख ने अधिवक्ता के बयानों की आलोचना की थी.

हालांकि उन्होंने फ़ैसले की आलोचना नहीं की लेकिन क़ानूनी प्रक्रिया में सुधार की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां अक्सर की जाती रही हैं.

इसी बीच आयरलैंड के लोगों ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तल्ख़ टिप्पणियां की हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

#ThisIsNotConsent के साथ बहुत से लोगों ने ट्वीट किया है. बहुत सी महिलाओं ने अपने अंडरवियर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

अदालत में इस तरह के तर्क दिए जाने का विरोध करते हुए वो अपनी अंडरवियर के रंग और शेप दिखा रही हैं.

बहुत सी महिलाओं ने ऐसे देशों के बारे में भी बताया है जहां रेप के मुक़दमे के दौरान क्या कहा जा सकता है और क्या नहीं इसे लेकर सख़्त नियम हैं.

अदालत में अंडरवियर दिखाने के बाद सांसद कोपिंगर ने कहा कि जजों और ज्यूरी के सदस्यों को इस बारे में प्रशिक्षित किया जाना चाहिए.

इसी साल उत्तरी आयरलैंड में रेप के एक मुक़दमे में रग्बी के दो चर्चित खिलाड़ियों को बरी कर दिया गया था.

अदालत की सुनवाई का ब्यौरा सार्वजनिक होने के बाद आयरलैंड और उत्तरी आयरलैंड में व्यापक प्रदर्शन हुए थे.

कहां होने हैं प्रदर्शन?

राजधानी डबलिन समेत कई शहरों में प्रदर्शन होने हैं. समाजवादी महिलावादी समूह रोज़ा ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है.

डबलिन के अलावा कोर्क, लिमेरिक और वॉटरफ़र्ड शहरों में भी आज प्रदर्शन होने हैं.

वीडियो कैप्शन, मुझे लगा वो मेरा रेप करने वाले हैं: क्रिस्टीना फ़ोर्ड

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)