ख़ाशोज्जी हत्याकांड: वो जनरल जिसे सऊदी अरब के शाह ने बर्खास्त किया

इमेज स्रोत, AFP
तुर्की के शहर इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या से सऊदी अरब 17 दिनों तक इनकार करता रहा और आख़िरकार ये मान ही लिया कि एक झगड़े में ख़ाशोज्जी की मौत हो गई.
हत्या की बात स्वीकार करते हुए सऊदी अरब की ओर से कहा गया कि ख़ाशोज्जी झगड़े और ज़ोर-आज़माइश के दौरान मारे गए.
ये भी सामने आया कि सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बेहद क़रीबी माने जाने वाले दो लोगों डिप्टी इंटेलिजेंस प्रमुख मेजर जनरल अहमद असीरी और शाही दरबार के मीडिया सलाहकार सऊद अल-क़हतानी को शाह सलमान ने इसी मामले की वजह से बर्खास्त कर दिया है.
तुर्की ने सबसे पहले कहा था कि ख़ाशोज्जी की इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास में सऊदी ने जानबूझकर हत्या करवाई है. तुर्की ने ये तक कहा कि सऊदी इस मामले की जांच में मदद नहीं कर रहा है.
तुर्की ने ख़ाशोज्जी की मौत से जुड़े तथ्यों को जारी किया तो सऊदी के इनकार पर पूरी दुनिया का शक़ बढ़ता गया. नतीजा यह हुआ कि शनिवार को सऊदी ने मारे जाने की बात कबूल ली और 18 लोगों को हिरासत में लिया है.
मेजर जनरल अहमद असीरी को मोहम्मद बिन सलमान के क़रीबी लोगों में बेहद अहम माना जाता है.
जनरल असीरी उस समय सुर्ख़ियों में आए जब 2015 में यमन की जंग की शुरुआत हुई. उन्होंने सऊदी अरब के पड़ोसी देश यमन में हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सऊदी अरब के नेतृत्व में बनने वाले गठबंधन के प्रवक्ता की भूमिका निभाई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
इस दौरान उन्होंने सऊदी के तत्कालीन रक्षा मंत्री और मौजूदा क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के क़रीब रहते हुए काम किया.
जनरल असीरी अरबी, अंग्रेज़ी और फ्रांसीसी ज़बान जानते हैं और उन्होंने यमन में अंधाधुंध बमबारी करने के आरोपों पर सऊदी अरब का पक्ष मज़बूत तर्कों के साथ रखा था और पत्रकारों को भी कई बार प्रभावित किया.
लेकिन मार्च 2017 में लंदन के दौरे में जब एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने जा रहे असीरी पर प्रदर्शनकारियों ने अंडे फेंके तो वो बेकाबू हो गए.

इमेज स्रोत, Reuters
उस घटना के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जनरल असीरी को जब एक उड़ता हुआ अंडा लगा तो वो प्रदर्शनकारियों की ओर मुड़ते हैं और अपने हाथ की बीच की उंगली दिखाते हैं.
उसके कुछ ही समय बाद उन्हें सऊदी अरब की ख़ुफ़िया एजेंसी जनरल इंटेलिजेंस डायरेक्टेरेट का डिप्टी प्रमुख नियुक्त कर दिया गया था.
फ़ौजी करियर
ये पद एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक और सम्मान था जो पहले ही सऊदी सेना में कई ऊंचे पदों पर रह चुका हो और सम्मान पा चुका हो.
सऊदी अरब के सूचना विभाग के मुताबिक जनरल असीरी सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिमी असीर प्रांत के छोटे से क़स्बे महाइल से संबंध रखते हैं.
लेकिन सेना में उनकी तरक्की असामान्य रही है.
जानकारी के मुताबिक उन्होंने पश्चिम की कई सैन्य अकादमियों से शिक्षा हासिल की जिनमें अमरीका की सैंट हर्स्ट और वेस्ट प्वाइंट और फ्रांस में सैंट सीर शामिल हैं.
पतन

इमेज स्रोत, AFP
जनरल असीरी एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर जाने जाते थे जिनके पास निजी तौर पर कोई अहम फ़ैसला लेने का अधिकार था, हालाँकि पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी के क़त्ल में उनका किरदार अभी तक एक रहस्य है.
अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि उन्होंने कथित तौर पर मोहम्मद बिन सलमान की ओर से जमाल ख़ाशोज्जी को सऊदी अरब में पूछताछ के लिए पकड़ने का मौख़िक आदेश दिया था.
शनिवार को उन्हें निलंबित करने से पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने कुछ दिन पहले कहा था कि सऊदी अरब जमाल ख़ाशोज्जी के लापता होने का आरोप जनरल असीरी पर लगा सकता है ताकि ताक़तवर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर कोई आरोप न लगे.
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












