'इस्तांबुल की आंख' की यादगार तस्वीरें

अरा गुलेर

इमेज स्रोत, Getty Images

White space

तुर्की के सबसे चर्चित फ़ोटो पत्रकारों में से एक अरा गुलेर का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. तुर्की की सरकारी समाचार सेवा अनादोलू के मुताबिक उनका निधन दिल की बीमारी की वजह से बुधवार को अस्पताल में हुआ.

उन्हें इस्तांबुल की आंख कहा जाता था. लीका कैमरे से खींची उनकी श्याम-श्वेत तस्वीरें इस शहर का उदास रूप दिखाया.

अर्मीनियाई मूल के परिवार में पैदा हुए गुलेर ने अपना करियर तुर्की के अख़बारों से शुरू किया था. 1950 के दशक में टाइम-लाइफ़ पत्रिका ने उन्हें नियर नॉर्थ ईस्ट करॉस्पोंडेंट नियुक्त किया था.

बाद में वो मार्क रिबॉड और हेनरी कार्टियर ब्रेसन जैसे मशहूर पत्रकारों से मिले और फ़ोटो एजेंसी मैगनम ने उनसे अनुबंध कर लिया.

उन्होंने तेज़ी से बदलते इस्तांबुल शहर को अपनी तस्वीरों में क़ैद किया. शहर की मशहूर इमारतों और आम लोगों की उन्होंने यादगार तस्वीरें लीं. उनका काम उन्हें दुनियाभर में ले गया.

तुर्की के मछुआरे

इमेज स्रोत, Ara Guler / Magnum Photos

इमेज कैप्शन, 1950 में ली गई इस तस्वीर में कुमकापी मछुआरे समंदर से बंदरगाह की ओर लौट रहे हैं.
White space
इस्तांबुल

इमेज स्रोत, Ara Guler / Magnum Photos

इमेज कैप्शन, 1968 में ली गई इस्तांबुल की तस्वीर
White space
इस्तांबुल की रात

इमेज स्रोत, Ara Guler / Magnum Photos

इमेज कैप्शन, 1960 में ली गई इस तस्वीर में इस्तांबुल के ज़ेयरेक क़स्बे की रात दिख रही है.

एक बार उन्होंने कहा था, "लोग मुझे इस्तांबुल का फ़ोटोग्राफर कहते हैं लेकिन मैं पूरी दुनिया का नागरिक हूं. "

गुलेर ने दुनिया के कुछ महान नेताओं की तस्वीरें भी लीं. इनमें दूसरे विश्वय युद्ध के समय ब्रितानी प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल और भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, फ़िल्म निर्देशक अल्फ़्रेड हिचकॉक, कलाकार पाबलो पिकासो और दार्शनिक बर्टरैंड रसेल शामिल हैं.

अल्फ़्रेड हिचकॉक

इमेज स्रोत, Ara Guler / Magnum Photos

इमेज कैप्शन, अल्फ्रेड हिचकॉक की ये तस्वीर साल 1974 में ली गई थी.
White space
गुलेर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अपनी खींची तस्वीर में दिख रहे पाब्लो पिकासो की नकल उतारते गुलेर
White space
टेनेसी विलियम्स

इमेज स्रोत, Ara Guler

इमेज कैप्शन, 1950 के दशक की इस तस्वीर में अमरीकी नाटककार टेनेसी विलियम्स दिख रहे हैं
White space

गुलेर ने साल 2015 में तुर्की के राष्टर्पति रेचेप तेयेप अर्दोआन की तस्वीरें भी ली थीं. उनके निधन की ख़बर के बाद राष्ट्रपति ने उनके परिवार से संपर्क करके शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

अर्दोगान की तस्वीर लेते गुलेर

इमेज स्रोत, Getty Images

इसी साल गुलेर के नाम पर इस्तांबुल में एक फ़ोटोग्राफी म्यूज़ियम भी खुला था. गुलेर के 90वें जन्मदिन पर यहां केक भी काटा गया था.

अरा गुलेर

इमेज स्रोत, Getty Images

सभी तस्वीरें कॉपीराइट के अधीन हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)