ख़ाशोज्जी मामले में धमकियों से नहीं झुकेंगे: सऊदी अरब

डोनल्ड ट्रंप और शाह सलमान

इमेज स्रोत, Getty Images

सऊदी अरब ने संकेत दिए हैं कि पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी के लापता होने के मामले में वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही राजनीतिक और आर्थिक 'धमकियों' के दबाव में नहीं आएगा.

सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने सऊदी अरब की शाही सरकार के एक सूत्र के हवाले से बताया है कि अगर उनके देश के ख़िलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई होती है तो वो उसका जवाब 'उससे बड़ी कार्रवाई' के जरिए देंगे.

समाचार एजेंसी ने इस वरिष्ठ सूत्र के नाम की जानकारी नहीं दी है.

ख़ाशोज्जी

इमेज स्रोत, EPA

पत्रकार ख़ाशोज्जी को सऊदी सरकार और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का आलोचक माना जाता है. वो दो अक्टूबर से तुर्की के इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में दाखिल होने के बाद से दिखाई नहीं दिए हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो अगर सऊदी अरब को ख़ाशोज्जी की हत्या का दोषी पाया गया तो वो उसे 'सज़ा' देंगे.

तुर्की के अधिकारियों का मानना है कि ख़ाशोज्जी की सऊदी एजेंटों ने दूतावास के अंदर हत्या कर दी. सऊदी अरब इस दावे को 'झूठा' बताकर खारिज करता रहा है.

सऊदी अरब में इस महीने एक अहम अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस होनी है. ब्रिटेन और अमरीका इसका बहिष्कार करने पर विचार कर रहे हैं.

मोहम्मद बिन सलमान

इमेज स्रोत, Getty Images

सऊदी अरब का ताज़ा घटनाक्रम

समाचार एजेंसी एसपीए ने सूत्र के हवाले से कहा, "सऊदी साम्राज्य किसी भी तरह की धमकी या फिर आर्थिक प्रतिबंध लगाकर अथवा राजनीतिक दबाव बनाकर सऊदी सत्ता को कमतर करने की किसी भी कोशिश को ख़ारिज करता है."

"सऊदी सरकार इस बात की भी पुष्टि करती है कि वो किसी भी कार्रवाई का एक बड़ी कार्रवाई के ज़रिए जवाब देगी. दुनिया की अर्थव्यवस्था पर सऊदी अर्थव्यवस्था की अहम और प्रभावी भूमिका है."

ख़ाशोज्जी के लापता होने के बाद से सऊदी अरब पर ख़ासा अंतरराष्ट्रीय दबाव बन गया है.

कूटनीतिक सूत्रों ने बीबीसी के जेम्स लैंडेल को बताया है कि ऐसी संभावना है कि अमरीकी वित्त मंत्री स्टीव मनूशिन और ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों के मंत्री लियाम फोक्स रियाद में होने वाले निवेश सम्मेलन में हिस्सा नहीं लें. इस सम्मेलन को 'दावोस इन द डेज़र्ट' नाम दिया गया है.

इस सम्मेलन के मेज़बान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हैं जो इसके ज़रिए अपने सुधारवादी एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहते हैं. कई प्रायोजकों और मीडिया समूहों ने इस सम्मेलन से हटने का फ़ैसला किया है.

अमरीकी और यूरोप के कूटनीतिज्ञ इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि अगर ये बात साबित हो जाती है कि ख़ाशोज्जी की हत्या सऊदी एजेंटों ने की है तो वो संयुक्त रूप से निंदा का बयान जारी करें.

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप ने क्या कहा

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर सऊदी अरब ख़ाशोज्जी की हत्या का जिम्मेदार पाया जाता है तो अमरीका 'सख्त सज़ा' देगा.

ट्रंप ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वो 'काफ़ी नाराज़ होंगे' लेकिन उन्होंने सैन्य करारों को रोकने की संभावना को ख़ारिज कर दिया.

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा, "अगर हम ऐसा करते हैं तो ख़ुद को ही सज़ा देंगे. अगर वो हमसे (हथियार) नहीं खरीदेंगे तो रूस या फिर चीन से खरीदेंगे."

खाशोज्जी की तस्वीर थामे एक बच्चा

इमेज स्रोत, Getty Images

जांच कहां तक पहुंची है?

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलूत चावूशावलू ने कहा है कि सऊदी अरब ने अब तक जांच में सहयोग नहीं किया है. हालांकि सऊदी अरब के गृहमंत्री प्रिंस अब्दुलअज़ीज़ बिन सऊद बिन नाइफ़ बिन अब्दुलअज़ीज़ ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनका देश 'पूरा सच सामने लाना चाहता है'.

तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनके देश के अधिकारियों को वाणिज्य दूतावास में जाने की इजाज़त दी जानी चाहिए.

आरोप क्या हैं?

तुर्की के सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि उनके देश के अधिकारियों के पास इस बात के ऑडियो और वीडियो सबूत हैं कि वॉशिंगटन पोस्ट के लिए कॉलम लिखने वाले ख़ाशोज्जी की वाणिज्यिक दूतावास के अंदर हत्या कर दी गई.

रिपोर्टों के मुताबिक ख़ाशोज्जी के दूतावात में दाखिल होने के बाद वहां उन पर हमला हुआ. तुर्की के सूत्रों का आरोप है कि 15 सऊदी एजेंटों की टीम ने उनकी हत्या कर दी. तुर्की टीवी ने ख़ाशोज्जी के दूतावास में दाखिल होने की सीसीटीवी फुटेज प्रसारित की है.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)