बांग्लादेश के पहले हिंदू चीफ़ जस्टिस को सज़ा, सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप

BANGLADESH SUPREME COURT

इमेज स्रोत, BANGLADESH SUPREME COURT

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बांग्लादेश की एक कोर्ट ने मंगलवार को देश के पूर्व चीफ़ जस्टिस सुरेंद्र कुमार सिन्हा (एसके सिन्हा) को मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में 11 साल की सज़ा सुनाई.

एसके सिन्हा फिलहाल अमेरिका में हैं. वो बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के पहले व्यक्ति हैं जो देश के चीफ़ जस्टिस बने. हालांकि, वो ज़्यादा वक़्त तक इस पद पर नहीं रह सके और साल 2017 में ही देश छोड़कर चले गए थे.

उन्होंने तब बीबीसी हिंदी से ख़ास बातचीत की थी और दावा किया था कि बांग्लादेश सरकार ने 'उन पर देश से बाहर निकल जाने का दबाव बनाया'.

सिन्हा जनवरी 2015 से नवंबर 2017 तक बांग्लादेश के चीफ़ जस्टिस थे. वो देश के 21वें और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से पहले चीफ़ जस्टिस थे.

बांग्लादेश सरकार ने उन पर भ्रष्ट तौर तरीके अपनाने का आरोप लगाया था जबकि सिन्हा का कहना था कि दूसरे सुधारों के साथ वो चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता लाना चाहते थे जो सरकार को रास नहीं आया.

पूर्व चीफ़ जस्टिस एस के सिन्हा की किताब का कवर पेज
इमेज कैप्शन, पूर्व चीफ़ जस्टिस एस के सिन्हा की किताब का कवर पेज

BBC EXCLUSIVE: बांग्लादेश के पहले हिंदू चीफ़ जस्टिस का 'देश निकाला और ब्लैकमेल'

सितंबर 2018 में बीबीसी हिंदी से ख़ास बातचीत में बांग्लादेश के पहले हिंदू चीफ़ जस्टिस एसके सिन्हा ने साल 2017 में देश छोड़ने की वजह 'परिवार पर जान का ख़तरा' बताया.

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के नेतृत्व वाली आवामी लीग की सरकार बनी, इसी बीच एसके सिन्हा देश के चीफ़ जस्टिस बने थे.

साल 2017 में वो देश से एकाएक ऑस्ट्रेलिया निकल गये. पूर्व चीफ़ जस्टिस की साल 2018 में एक क़िताब आई जिसका नाम है 'ए ब्रोकन ड्रीम: रूल ऑफ़ लॉ, ह्यूमन राइट्स एंड डेमोक्रैसी'. इस किताब में भी उन्होंने वही दावे किए जो बीबीसी हिंदी से बातचीत में किए.

एसके सिन्हा तब किसी अज्ञात देश में रह रहे थे. वहीं से उन्होंने ने बीबीसी हिंदी से विस्तार से बात की और कहा कि "उपयुक्त समय पर भारत आकर सारी सच्चाई उजागर'' करेंगे.

उन्होंने कहा, "मैं बांग्लादेश में न्यायपालिका की पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के हित में बात कर रहा था. लेकिन सरकार और इंटेलिजेंस एजेंसियां मेरे पीछे पड़ गईं. मुझे अपने घर में अनौपचारिक तरीक़े से नज़रबंद सा कर दिया गया".

BANGLADESH SUPREME COURT

इमेज स्रोत, BANGLADESH SUPREME COURT

'चरमपंथियों की घर बम से उड़ाने की योजना'

उन्होंने कहा, "मुझ पर देश छोड़ने का दबाव बनाया गया और आख़िरकार देश से निकाल भी दिया गया".

भारत से सटे सिलहट प्रांत के रहने वाले पूर्व चीफ़ जस्टिस ने दावा किया कि उनके "पुश्तैनी घर में जासूसी करने वाले संयंत्र बिछाए गये थे" और क्योंकि वे "बांग्लादेश वॉर ट्राइब्यूनल के मामलों की सुनवाई कर रहे थे तो चरमपंथियों ने उनके घर को बम से उड़ाने की योजना बना ली थी".

जस्टिस सिन्हा के दावों और किताब में लगाए गए आरोपों के बीच बांग्लादेश की आवामी लीग सरकार ने उनकी सभी बातों को 'बेबुनियाद' बताया.

शेख़ हसीना सरकार के कैबिनेट मंत्री ओबैदुल क़ादिर ने कहा, "जस्टिस सिन्हा ने देश के बाहर बैठकर एक मनगढंत कहानी लिखी है. पावर खोने की जलन के चलते वे ऐसा कह रहे हैं और उन्होंने ये सभी आरोप तब क्यों नहीं लगाए जब वे ख़ुद बांग्लादेश के चीफ़ जस्टिस थे".

मैंने हज़ारों मील दूर बैठे जस्टिस सिन्हा से यही सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "मुझे जिस तरह से ब्लैकमेल किया गया ये कहानी किसी को पता नहीं".

उन्होंने कहा, "सरकार को जब लगने लगा कि मैं उनके सत्ता में बने रहने वाले मंसूबों के ख़िलाफ़ हूँ और चाहता हूँ कि देश में निष्पक्षता हो, तभी से मैं उन्हें खटकने लगा. मेरे कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों को ख़ुफ़िया तरीक़े से नज़रबंद कर लिया गया और मुझ पर इंटेलिजेंस एजेंसियों ने तुरंत देश छोड़ने का दबाव बनाया. मेरी पत्नी को भी धमकाया गया और मेरे निकलने के तुरंत बाद उन्होंने भी आनन-फ़ानन में देश छोड़ दिया".

FOCUS BANGLA

इमेज स्रोत, FOCUS BANGLA

इमेज कैप्शन, शेख हसीना

सरकार से जवाब मांगा तो बढ़ी दिक्कत

बीबीसी हिंदी से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया, "देश की प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को ये बुरा लगा कि मैं देश के क़ानून में 16वें संशोधन के चलते चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता लाना चाहता था. साथ ही देश की निचली स्तर की न्यायिक प्रणाली में भ्रष्टाचार ख़त्म करने और जवाबदेही तय करने के मेरे क़दमों का जमकर विरोध हुआ".

विदेश में छपी अपनी किताब में एस के सिन्हा ने लिखा है, "देश का चीफ़ जस्टिस रहते हुए जब मुझे नज़रबंद किया गया था तब दूसरे जजों या वकीलों को भी मुझसे मिलने की इजाज़त नहीं मिल पाती थी. मीडिया को बता दिया गया था कि मैं बीमार चल रहा हूँ. शेख़ हसीना सरकार का लगभग हर मंत्री यही बयान दे रहा था कि मुझे इलाज के लिए देश से बाहर जाना पड़ेगा".

इन सनसनीखेज़ आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच जानकारों का मानना है कि बांग्लादेश में जो हुआ उसकी वजह सिर्फ़ एक नहीं.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

बीबीसी बांग्ला सेवा के शुभज्योति घोष के मुताबिक़, "बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की धर्म-निरपेक्ष नीतियों के पोस्टर-बॉय रहे हैं चीफ़ जस्टिस एस के सिन्हा. देश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने के अलावा उनका नाता भारत के मणिपुर राज्य से भी है".

कुछ विश्लेषकों की राय ये भी है, "एक ज़माने में शेख़ हसीना के क़रीबी रहे एस के सिन्हा ने जब संसद और सरकार से जवाब मांगने शुरू किये, तभी से उनकी दिक्क़तें बढ़ गईं".

सिन्हा की किताब आने के बाद बांग्लादेशी इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तनवीर मज़हर सिद्दीक़ी ने bdnews24.com नाम की समाचार संस्था से बात की और कहा, "अभी तक उन्होंने इस किताब को नहीं देखा है और पढ़ने के बाद ही वो प्रतिक्रिया देंगे".

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)