अफ़ग़ान सरकार ने किया संघर्षविराम का ऐलान

अफ़ग़ान सरकार, तालिबान, युद्धविराम

इमेज स्रोत, AFP

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने ईद-उल-जुहा त्योहार से पहले तालिबान लड़ाकों के साथ सशर्त संघर्षविराम की घोषणा की है.

ये संघर्षविराम सोमवार से लागू हो जाएगा.

राष्ट्रपति ग़नी ने कहा है कि संघर्षविराम तीन महीने तक लागू रहेगा बशर्ते तालिबान इसका सम्मान करे.

अफ़ग़ान सरकार की इस घोषणा पर अब तक तालिबान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि उन्होंने कहा है कि ईद के अवसर पर वो कुछ बंदियों को आज़ाद करेंगे.

इधर नैटो के महासचिव येंस स्टोलटेनबर्ग ने राष्ट्रपति ग़नी के कदम का स्वागत किया है और तालिबान से अपील की है कि वो इस संघर्षविराम का सम्मान करे.

अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेयो ने इस कदम का स्वागत किया है और तालिबान से सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वक्त आ गया है जब शांति स्थापित करने के लिए काम किया जाना चाहिए.

अशरफ़ ग़नी, अफ़ग़ानिस्तान, तालिबान

इमेज स्रोत, Reuters

बीते कई दिनों में ग़ज़नी शहर और देश के कुछ दूसरे हिस्सों में तेज़ लड़ाई चल रही है जिसमें सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

इसी साल जून में ईद-उल-फित्र के दौरान सरकार और तालिबान के बीच तीन दिन का संघर्षविराम हुआ था. बाद में तालिबान ने इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था.

वीडियो कैप्शन, अफ़ग़ान सेना ने गज़नी से तालिबान लड़ाकों को भगाया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)