छुरा भोंकने के आरोप पर अमरीका का तुर्की को जवाब

रेचेप तैय्यप एर्दोआन, डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

लीरा की क़ीमतों में लगातार गिरावट के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि वो तुर्की के आर्थिक हालात पर क़रीब से निगाह बनाए हुए है. हालांकि ट्रंप प्रशासन ने इस बात से इनकार किया है कि तुर्की में आर्थिक संकट की वजह अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के फ़ैसले हैं.

अमरीका ने तुर्की से होने वाले एल्युमीनियम और स्टील उत्पादों के आयात पर शुल्क बढ़ा दिया है.

इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने अमरीका पर तुर्की की पीठ में छुरा भोंकने का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा, ''एक तरफ़ आप हमारे कूटनीतिक सहयोगी होने का दावा करते हैं, दूसरी तरफ़ आप हम पर हमला करने जा रहे हैं? यह अस्वीकार्य है. हम अफ़गानिस्तान, सोमालिया और नैटो में आपके साथ काम कर रहे हैं और अचानक एक सुबह आप हमारी पीठ में छुरा घोंप देते हैं. यह मंजूर नहीं होगा.''

लीरा

इमेज स्रोत, Reuters

तुर्की की मुद्रा हुई कमजोर

व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट का कहना है कि तुर्की में अमरीकी एल्युमीनियम और स्टील सेक्टर बहुत छोटा है इसलिए वहां के आर्थिक संकट के लिए ट्रंप प्रशासन के फ़ैसले को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

बीबीसी के आर्थिक मामलों के संवाददाता भी इससे इत्तेफ़ाक रखते हैं. उनका कहना है कि तुर्की अपने बाजारों पर काबू करने में बुरी तरह नाकाम रहा है.

हालांकि के तुर्की के केंद्रीय बैंक के कुछ फ़ैसलों से लीरा पर दबाव आंशिक रूप से कम हुआ है. वहीं, सरकार समर्थक कुछ कारोबारी उन लोगों को खरीदारी में छूट दे रहे हैं जिन्होंने लीरा को डॉलर, यूरो या सोने से बदला है.

पिछले हफ़्ते लीरा की गिरती क़ीमत से चिंतित अर्दोआन ने तुर्की के लोगों से लीरा के बदले विदेशी मुद्रा बदलने की भावुक अपील की थी.

तुर्की को जर्मनी का समर्थन

इस बीच जर्मनी भी तुर्की के समर्थन में उतर आया है. जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा कि तुर्की की अर्थव्यवस्था चरमराने से किसी को कोई फ़ायदा नहीं होगा.

रेचेप तैय्यप एर्दोआन, डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा, ''अगर यूरोपीय संघ के आस-पास स्थिर आर्थिक माहौल होता है तो हमें इसका फ़ायदा मिलता है इसलिए हम सबको ऐसा माहौल बनाने में मदद देनी चाहिए. जर्मनी तुर्की को आर्थिक रूप से समृद्ध देश के तौर पर देखना चाहेगा. इसमें हमारी भी भलाई है.''

अमरीका ने पिछले हफ़्ते तुर्की से आयातित स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर लगने वाला कर बढ़ाकर दोगुना कर दिया था और इसके बाद तुर्की की मुद्रा लीरा में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई थी.

इसके बाद अर्दोआन ने कहा था कि अगर अमरीका अपने रुख़ में तब्दीली नहीं लाता है तो तुर्की अपने लिए नए दोस्त और सहयोगी तलाशेगा.

एंड्र्यू ब्रुसन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एंड्र्यू ब्रुसन , वो पादरी जिसके लिए आमने-सामने हैं अमरीका और तुर्की

अमरीका और तुर्की के बीछ बढ़ते तनाव की वजह एंड्र्यू ब्रुसन नाम के एक पादरी को भी बताया जा रहा है.

तुर्की ने उन्हें साल 2016 के नाकाम तख़्तापलट के साज़िशकर्ताओं से संपर्क होने के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया था. अमरीका उनकी रिहाई की मांग कर रहा है.

हालांकि ब्रुसन अमरीका और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव की इकलौती वजह नहीं हैं. इसके पीछे सीरिया के लिए तुर्की की नीतियां और रूस से बढ़ती नज़दीकियां भी शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)