तस्वीरों में: वास्तुकला के हैरान करने वाले नमूने
साल 2018 के विश्व वास्तु-कला अवॉर्ड महोत्सव की शार्टलिस्ट में रियाद के एक शोध संस्थान की इमारत, बिना मीनार की एक मस्जिद और चीन के गांव का एक लाउंज जैसे वास्तु-कला के नमूनों को चुना गया है.
इस महोत्सव के लिए 81 देशों की परियोजनाओं को शामिल किया गया था.

इमेज स्रोत, JOÃO MORGADO
पुर्तगाल में स्थित चैपल अवर लेडी ऑफ़ फ़ातिमा को धार्मिक इमारतों की श्रेणी में चुना गया है और इसे प्लेनो ह्यूमानो आर्किटेक्टोस ने सबमिट किया है.

इमेज स्रोत, XIA ZHI
इस महोत्सव में चुनी गई 536 वास्तु-कला परियोजनाएं हर तरह और आकार के वास्तु-कला के नमूनों का प्रतिनिधित्व करती हैं.
चीन के शेंगकन इलाके में बसा ये छोटा-सा लाउंज स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए पर्याप्त जगह देता है. इसका पुनर्निमाण एसयूपी एटेलियर ने किया है.

इमेज स्रोत, SABIN PRODAN
इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली परियोजनाओं में से सबसे अच्छे प्रतिभागी का चुनाव नवंबर महीने में एम्सटर्डम में होना है.
इस प्रक्रिया में दुनिया के तक़रीबन 100 जज़ शामिल होंगे.
इटली के वेनिस शहर में बनी ये कृति बांस की बनी हुई है और इसे वो ट्रोग गिया आर्किटेक्ट्स ने बनाया है.

इमेज स्रोत, DIANNA SNAPE
अगर इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ जज़ों की बात करें तो डच आर्किटेक्ट नतालिया डे व्राइज़ उन चुनिंदा लोगों में शामिल होंगे जो साल की सबसे बेहतरीन इमारत का चुनाव करेंगे.
तस्मानिया में स्थित इस इमारत को होटल एंड लेज़र श्रेणी में रखा गया है.

इमेज स्रोत, DAVID GRANDORGE AND PETER MAYBURY
आयरलैंड में स्थित इस सिनेमा हॉल को डेपाओर नाम के आर्किटेक्ट को बनाया है.

इमेज स्रोत, ADAM SCOTT
लंदन में स्थित रॉयल एकेडमी ऑफ़ म्युजिक के थिएटर और रिसायटल हॉल को ईयान रिची आर्किटेक्ट्स ने संगीत के वाद्य यंत्रों के घुमावदार डिज़ाइन से प्रेरित होकर बनाया है.

इमेज स्रोत, IVAN BRODEY
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में स्थित उलेवल टार्न नाम की इस इमारत को स्मॉल स्केल हाउसिंग कैटेगरी में भेजा गया है.
इस इमारत को कोड आर्किटेक्चर नाम की फ़र्म ने बनाया है.

इमेज स्रोत, FERNANDO GUERRA
ब्राज़ील में अटलांटिक महासागर की ओर मुख किए हुए इस घर को बर्नार्ड्स आर्किटेक्चर ने बनाया है.

इमेज स्रोत, FLUID MOTION ARCHITECTS
ईरान की राजधानी तेहरान में बनी ये एक ख़ास किस्म की मस्जिद है जिसमें मीनारें नहीं हैं. इस इमारत तो फ्लुइड मोशन आर्किटेक्ट्स ने डिज़ाइन किया है.

इमेज स्रोत, IWAN BAAN
केप टाउन स्थित अनाज़ रखने के स्थान को अफ़्रीका की कला सहेजने की जगह के रूप में तब्दील किया गया है.
केप टाउन में स्थित इस ज़ीट्ज़ म्यूज़ियम को हेथरविक स्टूडियो ने बनाया है.

इमेज स्रोत, HUFTON + CROW
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में किंग अब्दुल्ला पेट्रोलियम रिसर्च सेंटर को 'जाहा हदीद आर्किटेक्चर' ने बनाया है.

इमेज स्रोत, RAMÓN ESTEVE ESTUDIO
स्पेन में स्थित इस इमारत को रामोन इस्टेव स्टूडियो ने इस प्रतियोगिता में भेजा है.

इमेज स्रोत, PAOLO CONSAGA
इटली के मिलान शहर में ट्यूब से बनाई गई इस आकृति 'हसमोशन' को प्रतियोगिता में तबनलिगोलू आर्किटेक्ट्स ने बनाया है.

इमेज स्रोत, ALISON BROOKS ARCHITECTS
ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एलिसन ब्रुक्स आर्किटेक्ट्स की बनाई हुई ये इमारत आवासीय और पढ़ने-लिखने के लिए जगह उपलब्ध कराती है.

इमेज स्रोत, YORGOS KORDAKIS
ग्रीस में एक चट्टान पर बने हुए इस घर को ओक आर्किटेक्ट्स ने बनाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












