हाफ़िज़ सईद की पार्टी को क्यों नहीं मिली एक भी सीट

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, मानसी दाश
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पाकिस्तान के आम चुनावों में कट्टरपंथ की तरफ रुझान रखने वाली पार्टियों को वोटरों का ज़्यादा समर्थन नहीं मिला.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए- इंसाफ़ को सबसे ज़्यादा सीटें मिली हैं. माना जा रहा है कि इमरान ख़ान अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
पाकिस्तान की जनता ने इमरान ख़ान की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का स्वागत किया है, हालांकि इमरान पर इस्लाम की राजनीति करने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान की जनता ने हाफिज़ सईद जैसी कट्टरपंथी इस्लामी ताक़तों को साफ नकार दिया है.
जानकार मानते हैं कि देश की जनता अब शांति चाहती है और इस बार क़रीब चालीस फ़ीसदी युवा और नए वोटरों ने एक नई सोच का साथ देते हुए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ और देश के विकास के नाम पर वोट किया है.

इमेज स्रोत, ECP.gov.pk
हाफ़िज़ सईद की पार्टी हारी
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफ़िज़ सईद की नई पार्टी अल्लाह हू अक़बर तहरीक़ पार्टी ने नेशनल असेंबली की 272 सीटों में से 79 पर अपने उम्मीदवार (चार प्रांतीय असेंबली के लिए पार्टी ने 181 उम्मीदवार) खड़े किए थे लेकिन किसी को भी जीत हासिल नहीं हुई.
हाफ़िज़ सईद ने मिली मुस्लिम लीग बनाई थी जो जमात-उद-दावा की राजनीतिक शाखा थी. चुनाव कमीशन ने इसका रजिस्ट्रेशन करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उनके उम्मीदवारों ने अल्लाह हू अक़बर तहरीक़ पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ा.
उनके बेटे हाफ़िज़ तल्हा सईद और दामाद ख़ालिद वलीद भी जीत हासिल करने में नाकाम रहे. ईशनिंदा कानून की पैरवी करने वाले तहरीक लबैक पाकिस्तान ने कुल 180 उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन किसी उम्मीदवार को जीत नहीं मिली.

इमेज स्रोत, AFP
'सड़कों की बात और है संसद की और'
इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता हारुन रशीद कहते हैं कि "पाकिस्तान में संसद के इतिहास को देखें तो ये ज़रूर है कि धार्मिक पार्टियां लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती लगती हैं, लेकिन चुनाव का वक्त आता है तो हमेशा से जनता ने ऐसे दलों को समर्थन नहीं दिया है."
साल 2002 में जब अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान पर हमला किया था उस वक्त धार्मिक रुझानों वाले राजनीतिक दलों के गठबंधन मुत्ताहिदा मजलिसे अमल की जीत हुई थी.
हारुन रशीद कहते हैं कि "उन्होंने ख़ैबर पख्तूनख्वा में प्रांतीय सरकार बनाई भी थी लेकिन इसके बाद आज तक इस तरह कोई ऐसा मामला नहीं आया जब ऐसे किसी दल ने जीत हासिल की हो."
"25 जुलाई को हुए चुनावों से पहले भी पकिस्तान की नेशनल असेंबली में इनकी कोई ख़ास मौजूदगी नहीं थी. अहले सुन्नत वल जमात के नेता मोहम्मद अहमद लुधियानी झांग के ज़िले से चुनाव जीते थे लेकिन इस बार वो भी हार गए हैं."
इस्लामाबाद में धरना देकर तत्कालीन कानून मंत्री ज़ाहिद हामिद को इस्तीफ़ा देने पर मज़बूर करने वाली ख़ादिम रिज़्वी की पार्टी तहरीक लबैक को सिंध से दो सीटों पर जीत मिली है. उन्होंने 180 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे.


इमेज स्रोत, AFP
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक ज़ाहिद हुसैन कहते हैं कि "पाकिस्तान में धार्मिक रुझानों वाली पार्टियों को मिल रहा समर्थन कम होता जा रहा है. इस बार के चुनाव नतीजे बताते हैं कि पाकिस्तान की सियासत में धार्मिक पार्टियों की इतनी जगह नहीं है जितना पड़ोसी मुल्क समझते हैं."
जो लोग पाकिस्तान को नहीं समझते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि इन पार्टियों को काफी समर्थन मिलता है लेकिन ये मिथक है. ये देश अमन पंसद है."
"ये पार्टियां हिंसा से जुड़े मुद्दों को उठाती हैं और डर और दहशत की बात करती हैं. इस कारण लगता है कि ये पार्टियां अधिक ताकतवर हैं लेकिन ऐसा है नहीं."
ज़ाहिद हुसैन बताते हैं, "इस्तीफा देने को मजबूर हुए पूर्व कानून मंत्री ज़ाहिद हामिद के बेटे ने चुनाव जीत लिया है. इससे ज़ाहिर होता है कि धार्मिक दलों के साथ जनसमर्थन नहीं है."
बीते साल नवंबर में पाकिस्तान के कई धार्मिक संगठनों के लगभग 3,000 लोग इस्लामाबाद धरने पर बैठे हुए थे.
धरना देने वालों का आरोप था कि चुनाव सुधार के लिए संसद में जो बिल पेश किया गया था उसमें कुछ ऐसी बातें कही गईं थीं जो उनके अनुसार इस्लाम की बुनियादी मान्यताओं के विरुद्ध हैं और इस कारण क़ानून मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए.

इमेज स्रोत, NA.GOV.PK
ज़ाहिद हुसैन बताते हैं, "हाफ़िज़ सईद नई पार्टियां खड़ी करें या ना करें, उनका पाकिस्तान की राजनीति में दख़ल ना के बराबर है लेकिन बाहरी मुल्कों को ऐसा नहीं लगता."
"जो पुरानी मेनस्ट्रीम पार्टियां (जमायते उलेमा इस्लाम जैसी पार्टी) थी, जो काफ़ी साल से यहां की राजनीति में मौजूद थीं, उनका सफ़ाया हो गया तो आप नई पार्टियों की क्या बात कर रहे हैं"
'भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहिम रंग लाई'
ज़ाहिद हुसैन बताते हैं, "ख़ैबर पख्तूनख्वा में इमरान ख़ान की हुकूमत रही है. वहां एक बार जीती पार्टी को दोबारा नहीं चुना जाता, ऐसी रवायत रही है."
"लेकिन इमरान ख़ान वहां से दोबारा जीत कर आए क्योंकि उन्होंने वहां पर सुधारों के लिए काम किया. ये मानना ही पड़ेगा कि वो वोटरों को अपनी तरफ़ खींचने में कामयाब हुए."
हारुन रशीद कहते हैं "भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ इमरान ख़ान ने एक लंबी मुहिम छेड़ रखी थी जिससे उन्हें काफ़ी मदद मिली. इसके साथ ही पनामा लीक्स का मामला सामने आया और कोर्ट का फ़ैसला भी आया."

इमेज स्रोत, Reuters
चुनाव से ठीक पहले पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ को भ्रष्टाचार का दोषी माना. कोर्ट ने नवाज़ को दस साल और मरियम को सात साल की सज़ा सुनाई.
नवाज़ शरीफ़ पहले ही चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहरा दिए गए थे. मरियम नवाज़ भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गईं.
अदालत के इस फ़ैसले का असर नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग (नवाज़) पर साफ़ दिखा.
हालांकि हारुन रशीद कहते हैं, "इमरान ख़ान को इसका फ़ायदा मिला लेकिन अभी नवाज़ शरीफ़ को पूरी तरह से ख़त्म नहीं माना जा सकता."
"केस खत्म नहीं हुआ है और वो अपील कर सकते हैं. नवाज़ शरीफ को 17 साल पहले भी आतंकवाद और विमान अपहरण के एक मामले में उम्रकैद की सज़ा हुई थी लेकिन वो बाद में निर्दोष साबित हो गए थे."


(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












