पाकिस्तान: नवाज़ शरीफ़ को दस साल, मरियम नवाज़ को सात साल की सज़ा

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ को भ्रष्टाचार को दोषी माना है.

अदालत ने नवाज़ शरीफ़ को दस साल, मरियम नवाज़ को सात साल की सज़ा सुनाई है.

अदालत ने मरियम नवाज़ पर बीस लाख पाउंड (लगभग पौने दो करोड़ भारतीय रुपए) का जुर्माना भी लगाया है.

अदालत के फ़ैसले के बाद देशभर में नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग (नवाज़) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए हैं.

सज़ा के ऐलान के बाद मरियम नवाज़ चुनाव लड़ने के लिए भी अयोग्य हो गई हैं. पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव होने हैं. मरियम नवाज़ लाहौर की सीट एनए 127 से चुनाव लड़ रहीं थीं.

मरियम नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, AFP

अदालत ने मरियम नवाज़ के पति कैप्टन सफ़दर को भी एक साल की सज़ा सुनाई है.

अदालत ने एवेनफ़ील्ड अपार्टमेंट को ज़ब्त करने का आदेश भी दिया है.

एवेनफ़ील्ड अपार्टमेंट
इमेज कैप्शन, लंदन स्थित एवेनफ़ील्ड अपार्टमेंट

नेशनल अकाउंटेबिलीटी बोर्ड (पाकिस्तान का लोकायुक्त कार्यालय) के अभियोजक सरदार मुज़फ़्फ़र ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अदालत ने अपने फ़ैसले में केंद्रीय सरकार से कहा है कि एवेनफ़ील्ड को ज़ब्त कर ले.

एवेनफ़ील्ड अपार्टमेंट लंदन में नवाज़ परिवार की संपत्ति में शामिल मानी जाती हैं, इसे लेकर ही भ्रष्टाचार का ये मुक़दमा चल रहा था.

इससे पहले अदालत ने तीन जुलाई 2018 को मुक़दमे की सुनवाई पूरी करके फ़ैसला सुरक्षित कर लिया था.

सफ़दर नवाज़

इमेज स्रोत, Facebook

इमेज कैप्शन, सेना के पूर्व अधिकारी कैप्टन सफ़दर मरियम नवाज़ के पति हैं

इस्लामाबाद की भ्रष्टाचार विरोधी अदालत के जज महमूद बशीर ने साढ़े नौ महीने तक इस मुक़दमे की सुनवाई की.

इस मुक़दमे में नवाज़ शरीफ़, उनकी बेटी मरियम नवाज़, हसन नवाज़, हुसैन नवाज़ और कैप्टन सफ़दर अभियुक्त हैं.

अदालत हसन नवाज़ और हुसैन नवाज़ को पहले ही भगोड़ा क़रार दे चुकी है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

नवाज़ शरीफ़ ने इस केस का फ़ैसला सात दिनों तक टालने की याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया है कि पत्नी की बीमारी की वजह से वो तुरंत देश वापस नहीं लौट सकते हैं. नवाज़ शरीफ़ इस समय लंदन में हैं.

नवाज़ शरीफ़ को पहले भी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की ओर से अदालती कार्रवाइयों का सामना करना पड़ा है. दो मुक़दमों में उन्हें सज़ा भी हुई थी. हालांकि ये पहली बार हुआ है जब उन पर अदालती कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब उनकी अपनी पार्टी सत्ता में हैं.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

अदालत के फ़ैसले के बाद एक ट्वीट में मरियम नवाज़ शरीफ़ ने कहा, "शाबाश नवाज़ शरीफ़, आप डरे नहीं, आप झुके नहीं. आपने निजी ज़िंदगी पर पाकिस्तान को तरज़ीह दी. अवाम आप के साथ खड़ी है. जीत आपकी ही होगी. इंशा अल्लाह."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अदालत के फ़ैसले के बाद नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लम लीग (नवाज़) के नेता तारीक़ फ़ज़ल चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि फ़ैसले के ख़िलाफ़ जो भी क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है उसे किया जाएगा. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उनके पास अभी वोट का अधिकार है.

वहीं पार्टी के नेता शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि उनकी पार्टी इस फ़ैसले को अस्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि पूरे मुक़दमे में कोई ठोस क़ानूनी दस्तावेज़ पेश नहीं किए गए. उन्होंने कहा, "मियां नवाज़ शरीफ़ का नाम पानामा मुक़दमे में कहीं नहीं लिखा. एवेनफ़ील्ड और विदेशी कंपनियों में भी उनका नाम नहीं." उन्होंने कहा कि नवाज़ के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं थे.

नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी को दोषी क़रार दिए जाने के बाद पाकिस्तानी अवामी लीग के नेता शेख रसीद ने कहा है कि नवाज़ शरीफ़ अल्लाह की पकड़ में आए हैं. उनका कहना था कि मरियम नवाज़ ने जाली दस्तावेज़ बनाए थे.

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ (इमरान ख़ान की पार्टी) की नेता शीरीन मज़ारी ने टीवी चैनल एआरवाई को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तो बहुत ख़ुश हैं. उन्होंने कहा, "ये हमारी जीत है और सबसे ज़्यादा जनता की जीत है." उन्होंने कहा कि इसका श्रेय इमरान ख़ान को जाता है जिनका एजेंडा भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ है.

लंदन में हाथापाई

लंदन में एवेनफ़ील्ड अपार्टमेंट के बाहर मौजूद बीबीसी संवाददाता जावेद सुमरू के मुताबिक अदालत का फ़ैसला आते ही चंद लोग एवेनफ़ील्ड अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे और उन्होंने नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की जिसके बाद वहां मौजूद नवाज़ की पार्टी के समर्थकों और उन लोगों के बीच हाथापाई हुई है.

वहीं फ़ैसले के बाद पाकिस्तान के अलग-अलग इलाक़ों में नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.

प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, प्रदर्शन करते नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के कार्यकर्ता

पाकिस्तान के कई शहरों में मुस्लीम लीग (नवाज़) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कररहे हैं. कार्यकर्ता नारेबाज़ी कर रहे हैं और सीना पीट रहे हैं. दूसरी ओर इमरान ख़ान की पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और इमरान ख़ान के समर्थन में नारेबाज़ी करते हुए एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)