ब्रिटिश अख़बार का दावा, ब्रिटेन में शरण लेने की फिराक़ में नीरव मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित अख़बार ने दावा किया है कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य अभियुक्त हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मांगी है.
अख़बार 'फाइनेंशियल टाइम्स' के मुताबिक, भारत और ब्रिटेन के अधिकारियों ने नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की पुष्टि की है.
नीरव मोदी 13 हज़ार करोड़ रुपये से भी ज़्यादा के पीएनबी घोटाले के मुख्य अभियुक्त हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ब्रिटेन के गृह मंत्रालय का इस बारे में कहना है कि वह व्यक्ति विशेष के बारे में जानकारी नहीं देता.
भारत के सबसे बड़े बैंक घोटाले में वांछित नीरव मोदी फ़रवरी से लापता हैं और भारतीय जांच एजेंसियों को उनकी तलाश है.
'राजनीतिक उत्पीड़न'

इमेज स्रोत, FACEBOOK/NIRAVMODI
अख़बार ने लिखा है कि नीरव मोदी ने ये कहते हुए ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी है कि उनका राजनीतिक उत्पीड़न किया जा रहा है. रॉयटर्स ने लिखा है कि उन्होंने नीरव मोदी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
भारतीय अदालतों में वांछित एक और कारोबारी विजय माल्या भी लंदन में हैं, जिन्हें वापस लाने को लेकर भारत सरकार पहले से ही दबाव का सामना कर रही है.
पंजाब नेशनल बैंक घोटाला उजागर होने और नीरव मोदी के भारत छोड़ जाने के बाद सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया था. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी उनके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
नीरव मोदी के डिजाइनर जूलरी बूटीक लंदन, न्यूयॉर्क, लास वेगास, हवाई, सिंगापुर, बीजिंग और मकाऊ में हैं. भारत में उनके स्टोर मुंबई और दिल्ली में है. केट विंसलेट, नाओमी वॉट्स, कोको रोशा, रोज़ी हंटिगटन-व्हाटली, ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियां उनकी कंपनी की जूलरी पहनती रही हैं.
नीरव मोदी ने अपने ही नाम से साल 2010 में ग्लोबल डायमंड ज्वेलरी हाउस की नींव रखी थी. कंपनी का मुख्यालय भारत के मुंबई शहर में है.
नीरव डायमंड का कारोबार करने वाले परिवार से आते हैं और बेल्जियम के एंटवर्प शहर में उनका पालन-पोषण हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












