घोटाले पर PNB की सफ़ाई, कांग्रेस ने पूछे 5 सवाल

इमेज स्रोत, World Economic Forum
पंजाब नैशनल बैंक से 11,500 करोड़ का घोटाला अब सियासी तौर पर तूल पकड़ने लगा है.
पंजाब नैशनल बैंक को इस मामले पर सफ़ाई देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ी तो कांग्रेस ने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से कुछ गंभीर सवाल पूछे हैं.
गुरुवार को अरबपति व्यापारी नीरव मोदी के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. ये छापेमारी पंजाब नैशनल बैंक की शिकायत के बाद की गई है.
राजधानी दिल्ली में इस मामलों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के संवाददाता सम्मेलन के बाद सियासी पारा भी परवान चढ़ता दिख रहा है.

सरकार और प्रधानमंत्री से कांग्रेस के पांच सवाल
- नीरव मोदी दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्या कर रहे थे?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाक के नीचे देश के सबसे बड़े बैंक को लूटा गया है, उसके लिए कौन जिम्मेदार है?
- प्रधानमंत्री को जुलाई में ही इसकी जानकारी दे दी गई थी. मोदी सरकार ने क्यों नहीं कोई कार्रवाई की?

इमेज स्रोत, Getty Images
- पूरा सिस्टम बायपास कैसे हो गया. हर ऑडिटर और हर जांचकर्ता की आंख की नीचे से हज़ारों करोड़ रुपये का बैंकिंग घोटाला कैसे छूट गया. क्या ये नहीं दिखाता कि कोई बड़ा आदमी इस घोटाले को संरक्षण दे रहा था. प्रधानमंत्री जी वो व्यक्ति कौन है?
- देश के पूरे बैंकिंग सिस्टम का रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम और फ्रॉड डिटेक्शन एबिलिटी कैसे खत्म हो गई. मोदी जी जवाब दीजिए.

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images
पीएनबी के एमडी सुनील मेहता की सफ़ाई
- हमें 3 जनवरी को इस धोखाधड़ी का पता चला. हमें पता चला है कि हमारे दो कर्मचारियों ने कुछ ग़ैर-अधिकृत ट्रांजैक्शन किए थे. बैंक ने अपने स्टाफ़ के ख़िलाफ़ आपराधिक कार्रवाई की सिफ़ारिश की है.
- हम किसी भी गलत काम को बढ़ावा नहीं देंगे. हम लोग इस चीज़ को (पीएनबी स्कैम) सामने लेकर आए हैं.
- हमारे अधिकारियों ने इस घोटाले को सबसे पहले 2011 में पकड़ा था. तब हमने संबंधित एजेंसियों को इसकी जानकारी दी थी.
- बैंक ग़लती करने वालों को सज़ा दिलाने के लिए काम कर रही है.
- ये एकमात्र मामला है. ये हमारे बैंक की शाखाओं में से केवल एक ब्रांच में हुआ है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
- हमारा मक़सद साफ़-सुथरी और जिम्मेदार बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना है. हमारा बैंक ऐसे मामलों से निपटने में सक्षम है.
- क्लीन बैंकिंग से से हमारा मतलब ये है कि अगर हमें पता चला कि हमारे स्टाफ़ ने कोई ग़लत या अनैतिक काम किया है तो हम उसे नहीं बख़्शेंगे. हम किसी को भी नहीं बख़्शेंगे, वो चाहे सीनियर हो या जूनियर.
- पीएनबी इससे उबरने में सक्षम और समर्थ है. हमारे एफ़आईआर के जवाब में संबंधित प्रतिष्ठानो पर छापे डाले जा रहे हैं, दस्तावेज़ और रिकॉर्ड ज़ब्त किए जा रहे हैं. बैंक के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








