भीड़ से एक महिला को बुला फिलीपींस के राष्ट्रपति ने किया किस

इमेज स्रोत, YOUTUBE.COM/RAPPLER
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे एक लाइव कार्यक्रम में फिलीपींस मूल की महिला को लिप किस कर विवादों में घिर गए हैं.
डुटार्टे दक्षिण कोरिया में एक जनसमूह को संबोधित कर रहे थे तभी उन्होंने मंच पर एक महिला को बुलाया और किस के लिए राजी कर लिया.
इस दृश्य ने भीड़ का ध्यान ख़ूब आकर्षित किया. इसमें ज़्यादातर फ़िलीपींस मूल के वर्कर थे.
फिलीपींस के गैब्रिएला समूह ने राष्ट्रपति डुटार्टे की इसके लिए आलोचना की है. इस समूह ने इसे घिनौना क़रार दिया है और राष्ट्रपति डुटार्टे को महिला विरोधी बताया है. राष्ट्रपति डुटार्टे ने जिस महिला को किस किया था उसने बाद में कहा कि किस में दुर्भावना जैसी कोई बात नहीं थी.
हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब डुटार्टे पर महिलाओं को लेकर अनुचित व्यवहार के आरोप लगे हैं. दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में डुटार्टे फिलीपींस मूल के कामगारों को संबोधित कर रहे थे तभी यह वाक़या हुआ.
फिलीपींस की दो महिलाओं को राष्ट्रपति के मंच पर एक किताब की मुफ़्त प्रति देने के लिए बुलाया गया था. राष्ट्रपति डुटार्टे बगल में खड़े थे. उन्होंने पहले एक महिला को गले लगाया और गाल पर किस किया. उसके बाद दूसरी महिला के साथ लिप किस किया.
महिला अधिकारों के समूह ने इस घटना की निंदा की है. सोमवार को एक बयान में कहा, "ये बार-बार दोहराए जाने वाली हरकतें मनोरंजक तो हैं पर साथ ही उनकी घटती लोकप्रियता की हक़ीक़त को छिपाने के लिए भी हैं. इसकी वजह उनके कार्यकाल में हुईं ग़ैर-क़ानूनी हत्याएं, विवादित टैक्स सुधार और भ्रष्टाचार से जुड़े स्कैंडल हैं".
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
दृढ़ छवि
बीबीसी फ़िलीपींस के संवाददाता हावर्ड जॉनसन ने बताया कि राष्ट्रपति पर महिला विरोधी बयान बार-बार देने के आरोप के बावजूद वो फ़िलीपींस और विदेशी फ़िलीपीन मूल के मज़दूरों के बीच में काफ़ी लोकप्रिय हैं.

इमेज स्रोत, EPA
फ़िलीपींस मूल के विदेशी मज़दूरों का कहना है कि वे डुटार्टे को पसंद करते हैं, क्योंकि उन्होंने फ़िलीपींस की एक अच्छी छवि पेश की है.
इस संवाददाता ने लंदन के एक अस्पताल में काम कर रही फ़िलीपींस मूल की एक नर्स से मुलाक़ात की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












