#MeToo: हार्वी वाइनस्टीन पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न का मुकदमा

हॉलीवुड के बड़े निर्माताओं में शुमार रहे हार्वी वाइनस्टीन को न्यूयॉर्क की एक अदालत में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के अन्य मामलों में अभियुक्त बनाया गया है.

इससे पहले वाइनस्टीन ने ख़ुद को पुलिस के हवाले कर दिया था. अदालत ने उन्हें ज़मानत पर रिहा भी कर दिया है.

अभियोजन पक्ष ने अदालत में ये कहा कि वाइनस्टीन ने युवतियों को फुसलाने के लिए अपनी हैसियत और ताक़त का इस्तेमाल इस तरह से किया कि वो उनका यौन शोषण कर सकें.

वाइनस्टीन पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोप लगाए हैं. लेकिन वाइनस्टीन ये कहते रहे हैं कि यौन संबंध सहमति से बनाए गए थे.

वाइनस्टीन के ख़िलाफ़ कई महिलाओं के सामने आने के बाद ये पहला मौक़ा है जब उन्हें अभियुक्त बनाया गया है.

वाइनस्टीन पर आरोप लगने के बाद दुनिया भर में #MeToo आंदोलन की शुरुआत हुई थी जिसमें यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)