बिल कॉस्बी और रोमान पोलंस्की ऑस्कर से निष्कासित

बिल कॉस्बी, रोमान पोलिंस्की

इमेज स्रोत, Reuters, EPA

विवादों में घिरे अमरीकी कॉमेडियन बिल कॉस्बी और फ़िल्म प्रोड्यूसर रोमान पोलंस्की को अमरीका की अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज़ से बाहर कर दिया गया है.

ऑस्कर पुरस्कार देने वाली इस संस्था ने कहा है कि उनका ये फ़ैसला संस्था के 'व्यवहार को लेकर तय मानकों' के तहत लिया गया है.

बीते महीने 80 साल के अभिनेता कॉस्बी को यौन उत्पीड़न के तीन मामलों में दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. हालांकि अब तक उन्हें सज़ा नहीं सुनाई गई है.

लेकिन माना जा रहा है कि इनमें से हरेक मामले में उन्हें दस साल की जेल मिल सकती है.

पिछले पांच दशकों में क़रीब 60 महिलाएं एमी अवॉर्ड जीत चुके कॉस्बी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं.

कॉस्बी अमरीकी प्राइमटाइम टीवी के पहले प्रमुख ब्लैक अभिनेता रहे हैं. उन्हें 1980 के दशक की टीवी सीरीज़ द कॉस्बी शो के लिए पहचाना जाता है.

पूर्व मॉडल जेनिस डिकिन्सन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पूर्व मॉडल जेनिस डिकिन्सन ने कॉस्बी पर 1982 में रेप करने का आरोप लगाया है

ऑस्कर अकादमी ने एक बयान जारी कर कहा कि "बोर्ड नैतिक मूल्यों के मानकों को प्रोत्साहित करना जारी रखता है. अकादमी लोगों की गरिमा का सम्मान करती है और उम्मीद करती है कि अकादमी के सदस्य नैतिक मूल्यों को बनाए रखेंगे."

रोमान पोलंस्की ने 1977 में स्वीकार किया था कि उन्होंने तेरह साल की बच्ची के साथ अवैध यौन संबंध बनाए थे. उस वक्त उन्हें 42 दिन की जेल की सज़ा सुनाई गई थी.

बाद में इस तरह की ख़बरें आईं कि इस मामले में सुलह के लिए हुए करार को रद्द किया जा सकता है जिसके बाद वो अमरीका छोड़ कर भाग गए और फ्रांस में रहने लगे.

रोमान पोलंस्की

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, रोमान पोलंस्की

रोमान पोलंस्की के पास फ्रांस और पोलैंड की नागरिकता है और अमरीका की तरफ उनको देश में लाने की प्रत्यर्पण की कई कोशिशें नाकाम हुई थीं.

बीते साल फ्रांस का ऑस्कर माने जाने वाले सीज़र पुरस्कारों की अकादमी में उन्हें जूरी सदस्य के तौर पर भी चुना गया था. लेकिन इस कदम का विरोध होने पर उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

ऑस्कर अकादमी ने हॉलीवुड के बड़े निर्माता हार्वी वाइंस्टाइन पर यौन दुर्व्यवहार के कई आरोप लगने के बाद अपने सदस्यों के व्यवहार के मानक तय किए थे.

हार्वी वाइंस्टाइन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हार्वी वाइंस्टाइन

बीते साल ऑस्कर अकादमी ने बोर्ड की आपात बैठक बुला कर हार्वी वाइंस्टाइन को निष्कासित करने का फ़ैसला लिया था.

अमरीकी अभिनेत्री रोज़ मैकगोवान ने वाइनस्टीन पर होटल के एक कमरे में उनका बलात्कार करने का आरोप लगाया था. उनके अलावा कम से कम दो दर्जन महिलाओं ने उन पर यौन हिंसा के आरोप लगाए हैं, जिनमें एंजेलीना जोली और गिनिथ पॉल्ट्रो भी शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)