किम जोंग उन को कभी 'दुखी' देखा है

इमेज स्रोत, AFP PHOTO / KCNA VIA KNS
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बारे में अब तक आपने उनकी 'क्रूरता' के किस्से सुने होंगे. मिसाइल टेस्ट, उनकी दुनिया को बर्बाद करने धमकी और बर्बरतापूर्ण सज़ा की सैंकड़ों ख़बरें आपने देखी या पढ़ी होंगी.
लेकिन क्या कभी आपने उन्हें भावुक होते हुए देखा या सुना है?
लेकिन पहली बार किम जोंग उन का भावुक चेहरा मीडिया में सामने आया है. इन तस्वीरों में दायुलता का भाव उनके चेहरे पर है.
यह तस्वीर उत्तर कोरिया के एक अस्पताल की है, जहां वो कुछ घायलों से मिलने गए थे.

इमेज स्रोत, AFP PHOTO/KCNA VIA KNS
बीते रविवार को उत्तर कोरिया के ह्वांगे प्रांत में पयर्टकों की एक बस पुल से गिर गई थी, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी.
मरने वालों में 32 चीन के और चार उत्तर कोरिया के नागरिक थे.
हादसे में घायल पर्यटकों से मिलने किम जोंग उन अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने घटना पर "गहरा दुख" प्रकट किया है.
उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक "किम जोंग उन ने कहा है कि इस अप्रत्याशित हादसे से उन्हे गहरा दुख पहुंचा है."
"वो हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या बदल रहे हैं किम जोंग उन?
हादसे में घायल लोगों से वो खुद अस्पताल मिलने पहुंचे और उनके "इलाज के बारे में खुद जानकारी" ली.
वो प्योंगयांग स्थित चीनी दूतावास भी गए, जहां उन्होंने उत्तर कोरिया में चीन के राजदूत ली जिनजून से मुलाकात की और "हार्दिक संवेदना और सहानुभूति प्रकट की."
चीन उत्तर कोरिया का मुख्य राजनीतिक सहयोगी और सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.
किम जोंग उन का घायलों से खुद मिलने जाना और मीडिया में उसकी रिपोर्टिंग को चीन के लोगों के बीच उनकी छवि निर्माण के रूप में देखा जा रहा है.
उत्तर कोरिया में मीडिया पर कई पाबंदिया हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर कोरिया घूमने आने वाले पर्यटकों में से करीब 80 फीसदी पर्यटक चीन के होते हैं, जो प्योंगयांग की कमाई का मुख्य ज़रिया भी है.
इस साल की शुरुआत में किम जोंग उन चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग से मिलने बीजिंग पहुंचे थे. यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी.
चीन उत्तर कोरिया को खाद्य सामग्री और तेल देता है और कई अन्य मायनों में यह महत्वपूर्ण साझेदार समझा जाता है.
उत्तर कोरिया ने हाल ही में सभी मिसाइल परीक्षणों पर विराम लगाने की बात कही थी और आने वाले दिनों में दक्षिण कोरिया और अमरीका के नेताओं साथ किम जोंग उन प्रस्तावित शिखर सम्मलेन में मिलेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












