अमरीका की उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से सीधी बात

अमरीका और उत्तर कोरिया

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका की उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से सीधी बात हुई है.

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने ये नहीं बताया है कि अमरीका की तरफ़ से किसने किम जोंग उन से बात की है.

पहले ये ख़बरें आ रही थीं कि राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सीधी बात हुई है.

लेकिन 'वाशिंगटन पोस्ट' की ख़बर के मुताबिक़ सीआईए (अमरीकी खुफ़िया एजेंसी) के निदेशक माइक पोंपियो ने ईस्टर के मौके पर उत्तर कोरिया का गुप्त दौरा किया था.

रिपोर्ट के अनुसार इसी दौरे में माइक पोंपियो की किम जोंग उन से मुलाकात हुई है.

ट्रंप ने ये भी कहा है कि अमरीकी अधिकारियों ने उत्तर कोरिया के अधिकारियों से बात की है ताकि दोनों देशों के नेताओं के बीच मुलाक़ात को ऐतिहासिक बनाया जा सके.

उन्होंने कहा, "हमने बेहद उच्च स्तर पर सीधी बात की है."

राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात के लिए पांच जगहों पर विचार किया जा रहा है.

शिंजो आबे के साथ डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

जापान की सुरक्षा चिंता

राष्ट्रपति ट्रंप ने ये तमाम बातें जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की मौजूदगी में कही हैं जो उनसे मिलने फ्लोरिडा पहुंचे हैं.

शिंज़ो आबे ने इस बातचीत को लेकर कहा कि वे ट्रंप के साहस की तारीफ करते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि अमरीका-उत्तर कोरिया की वार्ता के ठोस नतीजे निकलेंगे.

उन्होंने ये कहा, "उम्मीद है कि इस वार्ता के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप में जापान की सुरक्षा चिंताओं का ख़्याल रखा जाएगा."

जापान में इस बात की आशंका थी कि राष्ट्रपति ट्रंप, उत्तर कोरिया से बातचीत के लिए जापान को दरकिनार कर सकते हैं.

जापान, अमरीका का मुख्य सहयोगी और उत्तर कोरिया का पड़ोसी है.

डोनल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तब अचंभे में डाल दिया था जब उन्होंने उत्तर कोरिया की ओर से सीधी बातचीत के न्यौते को मंज़ूर कर लिया था.

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से जून या उससे थोड़ा पहले भी मुलाक़ात हो सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)