हमारे आस-पास की दुनिया की कुछ अद्भुत तस्वीरें

इमेज स्रोत, Nick Dolding
इस साल के सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवॉर्ड ओपन प्रतियोगिता के विजेताओं का एलान कर दिया गया है. चित्रकारी केटेगरी में एमील के चित्र (ऊपर) को सबसे बेस्ट पोर्ट्रेट के तौर पर चुना गया है. इसे ब्रिटेन के निक डोलडिंग ने तैयार किया है.
सभी केटेगरी के विजेता अब ओपन फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द इयर अवॉर्ड के लिए मैदान में उतरेंगे. इस प्रतियोगिता का नतीजा 19 अप्रैल को आएगा.

इमेज स्रोत, Mikkel Beiter
ट्रेवल अवॉर्ड के लिए मिकेल बेइटर की तस्वीर को चुना गया है. वो कहते हैं, "इस वक्त फ़ोटोग्राफरों के बीच ये कॉम्पोज़िशन ख़ासी लोकप्रिय है और ये लोकप्रिय क्यों है इसे आसानी से समझा जा सकता है."
"ओलस्टिंडेन का सुंदर पहाड़ और उसके सामने लगभग उसी आकार की ये प्यारी-सी पीली झोपड़ी. इसका ये पीला रंग बर्फ के सफ़ेद रंग के साथ एक अनूठा कॉन्ट्रास्ट बना रहा है."
ये तस्वीर नॉर्वे में लोफ़ोटेन द्वीप समूह पर ली गई थी. हालांकि बेइटर ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं. उन्होंने बताया, "मैंने इस तस्वीर को लेने के बाद इसमें बाईं तरफ मौजूद एक छोटी झोपड़ी को हटा दिया था. इसके अलावा, लाइटरूम और फोटोशॉप की मदद से थोड़ा कलर करेक्शन, कॉन्ट्रास्ट और शार्पनेस को भी ठीक किया गया."

इमेज स्रोत, Klaus Lenzen
क्लॉस लेनज़ेन की इस तस्वीर को इनहेंस्ड इमेज केटेगरी के लिए चुना गया है. इस तस्वीर में उस पल को कैद किया गया जब 35 तैराकों ने सांस लेने के लिए पानी से बाहर मुंह निकाला. ये सारी तस्वीरें अलग-अलग ली गईं और बाद में इन्हें एक तस्वीर के तौर पर मिला दिया गया.
लेनज़ेन ने ये तस्वीर 2017 की गर्मियों में डसेलडोर्फ मीडिया हार्बर में ट्रियाथलॉन पर ली थी.

इमेज स्रोत, Veselin Atanasov
पतझड़ के मौसम को दौरान इन पेड़ों की तस्वीर को लैंडस्केप और नेचर सेक्शन में सबसे बहतरीन तस्वीर के तौर पर सिलेक्ट किया गया.
वेसेलिन अटानासोव ने बुल्गारिया के नेशनल पार्क में इस तस्वीर को लिया था.

इमेज स्रोत, Richard Frishman
जेरी माइकस्का के बीबीक्यू में रविवार के बुफ़े की इस तस्वीर ने स्टिल लाइफ़ सेक्शन में अवॉर्ड जीता.
तस्वीर लेने वाले रिचर्ड फ्रिशमैन के अनुसार, "ग्रामीण टेक्सस में जब मैं दोपहर के खाने की तलाश कर रहा था तो मुझे ये जगह मिली. ग्रामीण टेक्सस वो इलाका है जो शिकार के लिए जाना जाता है."

इमेज स्रोत, Fajar Kristianto
ऊपर दिख रही तस्वीर ने मोशन केटेगरी का अवॉर्ड जीता है. ये जकार्ता का एक एक्वेटिक स्टेडियम है, जिसमें सबसे ऊंचे प्लेटफॉर्म से एक व्यक्ति पानी में छलांग लगा रहा है.

इमेज स्रोत, Panos Skordas
ग्रीस के फ़ोटोग्राफर पैनस स्कोर्डास की ये तस्वीर कल्चर सेक्शन के लिए बेहतरीन तस्वीर के तौर पर चुनी गई. इस तस्वीर में पैनस का बेटा माइनोटोर की पोशाक में है.
माइनोटोर को ग्रीस का पौराणिक जीव माना जाता है, जिसका सिर सांड का और धड़ इंसान का होता है.

इमेज स्रोत, Justuna Zduńczyk
वाइल्ड लाइफ़ केटेगरी के विजेता जस्टुना ज़डुनस्किक ने कहा, "मैं स्कोया राष्ट्रीय उद्यान से निकलने ही वाला था, तभी अचानक मेरी आंखों ने ओस में नहाकर निकल रहे इन हिरणों को देखा."
"बिना कुछ सोचे मैं अपने कैमरे के साथ दौड़ता हुआ इनकी कुछ तस्वीरें निकालने गया. ये तस्वीरें मेरी कैलिफ़ोर्निया की यात्रा के सबसे सुंदर पलों में से एक थीं."

इमेज स्रोत, Manuel Armenis
इस बूढ़ी महिला की अपने छोटे से कुत्ते को टहलाने की इस तस्वीर को स्ट्रीट फ़ोटोग्राफी सेक्शन के लिए चुना गया.
इसे कैमरे में कैद करने वाले मैनुअल अर्मेनिस ने बताया, "मेरे पड़ोस में रहने वाली ये महिला अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद ज़िंदगी को एक अलग अंदाज़ से जीती है. तमाम संघर्षों के बावजूद वो हमेशा स्टाइलिश, कलरफ़ुल और हंसती हुई नज़र आती हैं. उनके साथ हमेशा रहता है उनका सबसे अच्छा दोस्त - उनका प्यारा छोटा कुत्ता."

इमेज स्रोत, Andreas Pohl
रहस्यमयी टावर और उसके साथ खड़ा एक आदमी- इस तस्वीर ने आर्किटेक्चर केटेगरी का अवॉर्ड हासिल किया है.
एंड्रियास पोहल ने 1930 के दशक में बनी विंड टनल की ये तस्वीर बर्लिन में ली थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












