उत्तर कोरिया दे रहा है याद्दाश्त भुलाने की ट्रेनिंग

इमेज स्रोत, ED JONES/AFP/Getty Images
उत्तर कोरिया विंटर ओलंपिक खेलों के बाद दक्षिण कोरिया से वापिस लौटी अपने देश की चीयरलीडर्स की यद्दाश्त भुलाने की कोशिशें कर रहा है.
बताया जा रहा है कि हाल में प्योंगचांग में आयोजित विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली उत्तर कोरियाई चीयरलीडर्स को देश लौटने के बाद उनकी यादें भुलाने के लिए फिर से शिक्षा दी जा रही है.
दक्षिण कोरिया की माडिया का कहना है कि उत्तर कोरिया का उद्देश्य है कि वो संपन्न दक्षिण कोरिया की उनकी यादों को पूरी तरह से उनके ज़ेहन से मिटा देना चाहता है.

इमेज स्रोत, ARIS MESSINIS/AFP/Getty Images
दक्षिण कोरिया सरकार का कहना है कि उत्तर कोरिया की हर चीयरलीडर के तीन सप्ताह के प्रवास के दौरान के फोर स्टार होटल उनके रहने का ठिकाना किया गया और हर एक चीयरलीडर के लिए 6,000 डॉलर खर्च हुए.
ओलंपिक खेलों के दौरान उत्तर कोरियाई चीयरलीडर्स को काफी पसंद किया गया.
हालांकि कई विश्लेषकों का मानना है कि इन चीयरलीडरों के एक जैसे कपड़े और सिंक्रोनाइज़ेशन से पता चलता है कि उनके देश में किस तरह का शासन है उसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

इमेज स्रोत, MARTIN BERNETTI/AFP/Getty Images

इमेज स्रोत, ED JONES/AFP/Getty Images








