बिल नहीं चुकाया तो अस्पताल ने पांच महीने तक बेबी को बंधक बनाया

गबोन

अफ़्रीका के एक देश गबोन में एक मां ने जन्म के पांच महीने बाद अपनी नन्ही सी जान को एक निजी अस्पताल के चंगुल से आज़ाद कराने के बाद राहत की सांस ली है.

गबोन के एक निजी अस्पताल ने बिल बकाया रहने की वजह से बेबी ऐंजल को उसकी मां से दूर रखा हुआ था.

ये मामला सामने आने के बाद पूरे देश में इस परिवार के लिए एक अभियान चलाया गया.

इसके तहत $3,630 की राशि जमा करके अस्पताल का बिल चुकाया गया.

ख़ास बात ये है कि गबोन के राष्ट्रपति अली बोंगो ने भी इस अभियान के तहत कुछ राशि जमा की थी.

गबोन की राजधानी लिबरविले में मौजूद बीबीसी संवाददाता चार्ल्स स्टीफन मवोनगोऊ बताते हैं, "बीते सोमवार इस मामले से जुड़े निजी अस्पताल के निदेशक पर बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ़्तार किया गया था. लेकिन एक दिन बाद ये आरोप वापस ले लिए गए."

बेबी ऐंजल को अब आख़िरकार पांच महीने बाद क्लिनिक से बाहर निकलने दिया जा रहा है.

बच्ची की मां सोनिया ओकोमे ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "मैं अपनी बच्ची को वापस पाकर खुश हूं लेकिन मुझे ख़ेद है कि मैं इसे अपना दूध नहीं पिला सकती. क्योंकि बीते पांच महीनों में मेरा पूरा दूध चला गया है."

गबोन की स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, प्रीमेच्योर स्थिति में पैदा होने की वजह बेबी ऐंजल को 35 दिनों तक इनक्यूबेटर में रखना पड़ा था और ये बिल इसी चीज़ का था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)