10 बच्चों की दादी, अभी भी करती हैं मॉडलिंग

मेये मस्क

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 15 वर्ष की आयु में मेये मस्क ने शुरू की थी मॉडलिंग

युवा अवस्था ही सब कुछ नहीं होती और इसे साबित करती हैं 69 वर्षीय मॉडल मेये मस्क.

लेकिन एलिना इसाशेंका की रिपोर्ट सवाल करती है कि क्या उनकी कामयाबी एक ट्रेंड से अधिक है?

फैशन उद्योग के एक मंच फैशन स्पॉट के अनुसार न्यूयॉर्क, पेरिस, मिलान और लंदन के हाल में हुए "स्प्रिंग 2018" फ़ैशन शो में 50 और 60 की उम्र की मॉडल्स की रिकॉर्ड संख्या देखी गई.

लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि फैशन उद्योग में सुंदरता और उम्र को लेकर जो घिसी-पिटी परिपाटी है वो तोड़ी जा रही है.

69 वर्षीय मॉडल मेये मस्क टेस्ला कंपनी के संस्थापक और अरबपति एलन मस्क की मां हैं. वो कहती हैं, "मैंने पिछले 50 सालों में कभी इतना काम नहीं किया जितना 2017 में किया."

वीडियो कैप्शन, फैशन के इस दौर में...

कनाडा में पैदा हुई मेये ने दक्षिण अफ़्रीका में 15 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. लेकिन हाल के कुछ सालों में मेये के करियर में उछाल आया है.

मेये मस्क ने आईएमजी मॉडल्स के साथ करार किया है. आईएमजी मॉडल्स से ज़िशैल बुन्दश्न और जीजी हदीद भी जुड़ी हैं.

वो न्यूयॉर्क मैगज़ीन, एल कनाडा और वोग कोरिया के कवर पेज पर रह चुकी हैं. वो अमरीकी कॉस्मैटिक कंपनी कवरगर्ल की सबसे अधिक आयु वाली ब्रांड अंबेसडर भी रह चुकी हैं.

मेये मस्क

इमेज स्रोत, Getty Images

10 बच्चों की दादी मेये मस्क का मानना है कि प्राकृतिक रूप से बालों के सफ़ेद होने से उनके करियर को काफ़ी मदद मिली है. लेकिन एक सफल मॉडल बनने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

मस्क के पास दो मास्टर डिग्री हैं और वो खुद एक आहार विशेषज्ञ हैं. वो कहती हैं, "मैं हर रोज़ अपने खाने और नाश्ते की योजना बनाती हूं वरना मेरा वज़न बढ़ जाएगा."

"और फिर इसे कम करने के लिए मुझे दो हफ़्ते लग जाते है. ब्रिटेन के हिसाब से मेरा साइज़ 8 है इसलिए मैं दुबली-पतली नहीं हूं."

'ऑल वॉक बियॉन्ड द कैटवॉक' की निर्देशक डेब्रा बॉर्न बताती हैं कि फ़ैशन में ये एक ऐसी पहल है जो नस्ल, उम्र, शारीरिक विविधता आदि को बढ़ावा देती है. अधिक उम्र में मॉडलिंग में सफलता पाने में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ है.

मॉडल

इमेज स्रोत, Trisha Ward

इमेज कैप्शन, हंगर मैगज़ीन के लिए एक उम्रदराज मॉडल

मनोचिकित्सक और पूर्व फैशन एडिटर बोर्न कहती हैं, "इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कारण उम्रदराज़ महिलाओं को मॉडलिंग में काफ़ी सफलता मिली है."

ख़ासतौर से मस्क के मामले में देखा जाए तो वह लगातार अपनी फ़ोटो इंस्टाग्राम पर डालती रहती हैं और उनके लगभग 90,000 फॉलोअर्स हैं.

मस्क कहती हैं, "बढ़ती उम्र में प्रतियोगिता तो कम होती ही है लेकिन नौकरी भी कम होती है. अगर आप लगातार काम करते रहते हैं और अपने काम को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं तो आप अपने फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं."

"साथ ही आपको सीधी बुकिंग भी मिल सकती है और इससे आपको ऑडिशन के लिए जाने की भी ज़रूरत नहीं होती."

मेये और एलन मस्क

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अपने अरबपति बेटे एलन मस्क के साथ मेये मस्क

35 से अधिक उम्र की मॉडल पर केंद्रित रहने वाली ग्रे मॉडल एजेंसी की संस्थापक रेबेका वेलेंटाइन कहती हैं, "मुझे लगता है कि कई डिज़ाइनर भी मानते हैं कि वर्तमान में सफ़ेद बाल वाली मॉडल्स पर अधिक फोकस है और ये अगले सालों में ट्रेंड करेगा."

'पुरानी आबादी का नये तरीके से प्रतिनिधित्व' करने वाली ग्रे मॉडल्स लंदन में है और ये एजेंसी 2015 में लॉन्च हुई थी. ग्रे मॉडल्स लंदन फैशन वीक और हंगर फैशन मैगज़ीन के साथ काम करती है. यह विव्येन वेस्टवुड, सारा स्टॉकब्रिज़ और 82 वर्षीय फ्रांसेस डंसकॉम्ब का भी प्रतिनिधित्व करती है. एजेंसी की सबसे अधिक उम्र वाली मॉडल हैं, फ्रांसेस डंसकॉम्ब.

वेलेंटाइन अनुभवी फ़ोटोग्राफर एजेंट भी हैं. वह उम्रदराज़ मॉडल पर की मांग पर कहती हैं, "ये बाज़ार के दबाव को जवाब देने के लिए है जहां पहली बार अधिक उम्र की मॉडल का समूह खाली बैठना और चुप रहना नकार रहा है."

मेये मस्क

इमेज स्रोत, Getty Images

वो आगे बताती हैं, "ये सब बाग़ी, बेफ़िक्र, समलैंगिक आदि लोगों की पीढ़ी है. वो अभी तक केवल सुनती आ रही थीं लेकिन अब वो चिल्लाना और मांग करना भी सीख गई हैं."

वो मानती हैं कि यह उद्योग अब ट्रेंड के साथ उन्हें हाथोंहाथ ले रहा है लेकिन अभी चुनौतियां बनी हुई हैं, "वो (उम्रदराज़ मॉडल्स) देख सकती हैं कि ये पुरानी परंपराओं को तोड़ने वाले एक पहाड़ की तरह है."

वो कहती हैं, "काम के समय सकारात्मकता और जोश से भरपूर ऐसे लोगों का साथ होना अद्भुत होता है."

मेये मस्क

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कवरगर्ल की सबसे उम्रदराज़ मॉडल रह चुकी हैं मेये मस्क

लेकिन फ़ैशन उद्योग के दूसरे विशेषज्ञ बढ़ती उम्र की महिलाओं को इस व्यवसाय में लाने पर सहमत नहीं हैं.

पेरिस की साइलेंट मॉडलिंग एजेंसी के सह-संस्थापक विंसेट पीटर कहते हैं, "आप उम्रदराज़ महिलाओं को बढ़ती उम्र को छिपाने वाली क्रीम के विज्ञापन में तो देख सकते हैं लेकिन उन्हें हाइ फैशन नौकरी मिले इसकी संभावना नहीं होती है."

"अपवाद को छोड़ दें तो मुश्किल से ही वो कैटवॉक करती हैं. मैंने यहां अभी कोई ट्रेंड नहीं देखा."

हालांकि, फैशन उद्योग अधिक उम्र की मॉडल्स के साथ आगे काम करना शयद जारी ना रखे, लेकिन मस्क दुनियाभर में अपने 70 के दशक में काम जारी रखने के साथ इसे और बेहतर करने की उम्मीद करती हैं.

वो कहती हैं, "यह चौंकाने वाला है कि ब्रांड, मैगज़ीन और डिज़ाइनर्स उम्रदराज़ महिलाओं की असल कहानियों पर ध्यान दे रही हैं."

"युवा मॉडल मुझे इस उम्र में काम करते हुए देखना पसंद कर रही हैं क्योंकि ये उनके भविष्य के लिए एक उम्मीद पैदा करता है. मैरा हैशटैग है #justgettingstarted."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)