दुनिया की सबसे बूढ़ी गोरिल्ला की मौत

इमेज स्रोत, SAN DIEGO SAFARI PARK/ FACEBOOK
दुनिया की सबसे अधिक आयु वाली मादा गोरिल्ला अब नहीं रही. विला का जन्म 1957 में कांगो में हुआ था. और वो 60 साल की थी.
कैलिफ़ोर्निया के सेन डियागो ज़ू सफारी पार्क ने शुक्रवार को बताया कि विला की मृत्यु हो गई है.
इस मादा गोरिल्ला ने अपनी पांच पीढ़ियां देखी थी. मौत के वक्त उसके परिवार के सदस्यों ने उसे घेरा हुआ था.
सफारी पार्क में जानवरों की देखभाल करने वाले पेगी सेक्सटन कहते हैं, "बहुत कम ही गोरिल्ला इतनी उम्र तक जिंदा रहते है. आमतौर पर गोरिल्ला 35 से 40 साल तक ही जीवित रह पाते हैं."

इमेज स्रोत, SAN DIEGO ZOO SAFARI PARK/ FACEBOOK
विला की कमी
सफारी पार्क में स्तनधारी जीवों की देखरेख करने वाले रैंडी रीचेज़ कहते हैं, "विला की कमी ज़ू के सदस्यों, महमानों, स्वयंसेवियों और कर्मचारियों सभी को महसूस होगी."
अर्कान्सस के लिटिल रॉक ज़ू में 61 साल की ट्रुडी बूढ़ी गोरिल्ला की देख भाल कर रही थी.
विला की तरह पिछले साल भी एक कोलो नाम की मादा गोरिल्ला की भी मौत हो गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












