नस्सार यौन उत्पीड़न मामले में अमरीकी जिम्नास्टिक बोर्ड का इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, AFP
यौन उत्पीड़न मामले में अमरीका की ओलंपिक जिम्नास्टिक्स टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नस्सार को सज़ा सुनाए जाने के बाद समूचे अमरीकी जिम्नास्टिक्स बोर्ड ने इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है.
हालांकि बोर्ड को ऐसा करने का ओलंपिक समिति से आदेश दिया गया है. बोर्ड ने कहा कि नस्सार को सज़ा सुनाए जाने के बाद अमरीकी ओलंपिक समिति ने उन्हें इस्तीफ़ा देने का आदेश दिया था, जिसको वो मानेंगे.
अमरीकी ओलंपिक समिति ने पहले कहा था कि 18 सदस्यीय बोर्ड को 31 जनवरी तक इस्तीफ़ा देना होगा या फिर खेल परिषद के रूप में उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या है मामला?
160 पीड़िताओं की गवाही के बाद अमरीकी ओलंपिक जिम्नास्टिक्स टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नस्सार को युवा खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न मामलों में 40 से 175 साल के जेल की सज़ा सुनाई गई है.
अमरीकी जिम्नास्टिक बोर्ड के पांच निदेशकों ने पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया है. मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है क्योंकि इस मामले में उसका नाम भी आया था.
यह सामने आने के बाद कि मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी को इन उत्पीड़नों की जानकारी थी लेकिन उसने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया, मिशिगन स्टेट एथलेटिक के निदेशक मार्क होलिस ने शुक्रवार को इस्तीफ़ा दे दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
पीड़ितों के दर्द से निकले आंसू
मंगलवार को उन्होंने कहा था कि जब अदालत में नस्सार से पीड़ित महिलाओं की बातों को वो सुन रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू आ गये.
उन्होंने कहा, "वो सभी और उनके परिवार के लोगों के अनुभवों के बारे में सोच कर मैंने बहुत दर्द महसूस किया."
54 वर्षीय नस्सार ने 1997 से 2016 के बीच अमरीकी जिम्नास्टिक्स बोर्ड और 1996 से 2014 तक नेशनल मेडिकल कोऑर्डिनेटर के रूप में काम किया.
नस्सार पर करीब 160 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
अमरीकी जिम्नास्टिक्स ने कहा कि उसे 2015 में नस्सार के ख़िलाफ़ आरोपों का पता चला तो उसने अधिकारियों को सतर्क करने भर का काम किया.
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी ने 1997 से 2014 के बीच चिकित्सकों के ख़िलाफ़ युवा खिलाड़ियों की शिकायतों को नज़रअंदाज कर दिया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
खेल परिषद में सुधार की कवायद
अमरीकी ओलंपिक समिति के सीईओ स्कॉट ब्लैकमन ने गुरुवार को अमरीकी जिम्नास्टिक्स बोर्ड के निदेशकों को एक पत्र के जरिए इस्तीफ़ा देने के लिए छह दिनों की मोहलत दी. इसमें लिखा गया है कि 28 फरवरी से पहले बोर्ड के चुनाव संपन्न हो जाएंगे, तब तक उन्हें बदले जाने की ज़रूरत है.
ब्लैकमन ने लिखा, "अमरीकी जिम्नास्टिक्स समिति और अमरीकी जिम्नास्टिक्स बोर्ड को अपना तौर तरीका बदलने के लिए सोचना चाहिए. हम यह भी मानते हैं कि सुधार पूरी तरह से नए बोर्ड से शुरू होने चाहिए."

इमेज स्रोत, Getty Images
सुधार के सुझाव की सलाह
उन्होंने खेल परिषद से कुछ क़दमों को उठाने को कहा हैः
- अंतरिम परिषद को अगले एक साल में बदल दें.
- अमरीकी जिम्नास्टिक्स को स्वतंत्र जांच के साथ सहयोग करना चाहिए.
- यौन दुर्व्यवहार का मुकाबला करने के लिए इस पर समुचित बातचीत होनी चाहिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
गुरुवार की रात अपने एक बयान में बोर्ड ने अमरीकी ओलंपिक समिति के पत्र में लिखे सुझावों को मानते हुए बदलाव के लिए समिति के साथ काम करने के अवसर की सराहना की.
शुक्रवार को मिनेसोटा यूनिवर्सिटी में पुरुष जिम्नास्टिक्स के कोच माइकल बर्न्स ने भी इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने इमेल से अपना इस्तीफ़ा भेजने की पुष्टि कर दी है. इसके साथ अब तक इस्तीफ़ा देने वालों की संख्या पांच हो गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












