160 पीड़िताएं, 175 साल की जेल: अमरीकी ओलंपिक टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नस्सार को सज़ा

लैरी नस्सार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लैरी नस्सार

अमरीका की ओलंपिक जिम्नास्टिक्स टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नस्सार को यौन उत्पीड़न के मामलों में 175 साल जेल की सज़ा सुनाई गई है.

160 पीड़िताओं की गवाही के बाद उन्हें यह सज़ा सुनाई गई है.

नस्सार ने माफी मांगने की कोशिश की थी, लेकिन जज ने यह कहते हुए इसे ख़ारिज़ कर दिया कि उन्हें 'अपनी बची हुई ज़िंदग़ी अंधेरे में गुज़ारनी होगी.'

'मौत के वॉरंट पर दस्तख़त'

चेल्सिया विलियम्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गवाही के दौरान चेल्सिया विलियम्स

नस्सार को कई लड़कियों से यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया था, जिनमें कुछ ओलंपिक खिलाड़ी भी शामिल हैं.

54 वर्षीय नस्सार को पहले ही चाइल्ड पॉर्न रखने के आरोप में 60 साल क़ैद की सज़ा सुनाई जा चुकी है.

लैरी नस्सार

इमेज स्रोत, Getty Images

जज रोज़मैरी अकीलीना ने सज़ा सुनाते हुए नस्सार के लिए बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया.

उन्होंने नस्सार को संबोधित करते हुए कहा, "सर्वाइवर महिलाओं की बातें सुनना मेरे लिए जितने सम्मान की बात है, उतने ही सम्मान की बात आपको सज़ा सुनाना है. क्योंकि सर, आप जेल की दीवारों से बाहर आने लायक नहीं हैं."

उन्होंने कहा, "मैंने अभी आपकी मौत के वॉरंट पर दस्तख़त कर दिए हैं."

नस्सार ने मांगी माफी

असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल एंजेला पोविलैटिस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एक पीड़िता का बयान सुनकर असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल एंजेला पोविलैटिस भी रो पड़ीं.

पीड़िताएं बीते एक हफ़्ते से अदालत में गवाही दे रही थीं. आख़िर में नस्सार को भी अपना पक्ष रखने का मौक़ा दिया गया.

उन्होंने कहा, "यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं कि जो कुछ हुआ उसके लिए मैं कितने अफ़सोस में हूं."

लैरी नस्सार के सामने गवाही देतीं जीनेट एंटोलिन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लैरी नस्सार के सामने गवाही देतीं जीनेट एंटोलिन

चार बार ओलंपिक चैंपियन रहीं सिमोन बाइल्स ने भी हाल ही में ट्वीट करके सार्वजनिक किया था कि लैरी नस्सार ने उनका यौन शोषण किया था. रियो ओलंपिक्स की स्टार ने एक जज़्बाती बयान में कहा कि वो नस्सार को अपना सुखचैन नहीं चुराने देंगी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

बीस साल की सिमोन बाइल्स ने कहा, ''मैं जानती हूं कि ये भयानक अनुभव मुझे परिभाषित नहीं करता, मुझमें इससे कहीं अधिक ताक़त है.''

'इलाज के बहाने यौन उत्पीड़न'

निकोल वॉकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, निकोल वॉकर

मिशिगन से बीबीसी संवाददाता रजिनी वैद्यनाथन के मुताबिक, हफ़्ते भर से चल रही सुनवाई के दौरान महिलाओं की कहानियों में आश्चर्यजनक समानताएं थीं.

नस्सार इन महिलाओं को इलाज के लिए बुलाते थे लेकिन उनका दर्द दूर करने के बजाय उनकी मासूमियत से खिलवाड़ करते थे. उनमें से कुछ इतनी कम उम्र की थीं कि उन्हें लंबे समय तक पता ही नहीं लगा कि उनका यौन उत्पीड़न हो रहा था.

इस दौरान नस्सार कुछ ही मीटर दूर बैठे हुए थे. पीड़िताएं आती गईं और उनकी आंखों में देखकर उन्हें उनके कृत्य याद दिलाती गईं.

रजिनी के मुताबिक, "यही इस सुनवाई की सबसे असाधारण बात थी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)