न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा ऑर्डर्न गर्भवती

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न ने अपने गर्भवती होने की घोषणा की है.
आर्डर्न ने बताया कि उन्हें और उनके पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड उम्मीद कर रहे हैं कि उनका बच्चा जून महीने तक पैदा हो जाएगा. इसके बाद वे 6 सप्ताह की छुट्टियों पर जाने की योजना बना रही हैं.
आर्डर्न ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम मानते हैं कि साल 2017 हमारे लिए ख़ास रहा."
पिछले 30 सालों में यह मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए गर्भवती हुई हों. 37 वर्षीय आर्डर्न दुनिया की दूसरी महिला हैं जो पदभार संभालने के दौरान गर्भवती हुई हैं.
आर्डर्न से पहले 1990 में पाकिस्तान की तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो पद पर रहते गर्भवती हुई थी. उन्होंने एक लड़की को जन्म दिया था.
1856 के बाद आर्डर्न न्यूजीलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी. उन्होंने अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था.
इस ख़बर की घोषणा के बाद से ही आर्डर्न को सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

इमेज स्रोत, Instagram/jacindaardern
आर्डर्न की लेबर पार्टी सितंबर में हुए चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया था.
उन्होंने न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी के नेता विंस्टन पीटर्स के समर्थन से सरकार बनाई थी.
आर्डर्न ने न्यूज़ीलैंड हेराल्ड को शुक्रवार को एक बयान में कहा "जब मैं अवकाश पर रहूंगी तब मेरी जगह पीटर्स प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. वे मेरे ऑफिस से काम करेंगे और मेरे साथ लगातार संपर्क में रहेंगे."
"6 हफ्तों में जब भी जरूरत होगी मैं पूरी तरह संपर्क में रहूंगी."
आर्डर्न ने बताया, ''प्रधानमंत्री पद पर संभालने से 6 दिन पहले ही उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, यह मेरे लिए किसी सरप्राइज जैसा था."
उन्होंने कहा, "मैं कोई पहली महिला नहीं हूं जो कामकाज़ी हो और उसके बच्चे भी हों, मुझसे पहले भी कई महिलाएं ये ज़िम्मेदारियां संभाल रही हैं''
अपने पार्टनर के बारे में उन्होंने कहा, ''गेफोर्ड घर पर रहने वाले पिता की भूमिका में रहेंगे."
न्यूज़ीलैंड के दो पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क और बिल इंग्लिश ने आर्डर्न को बधाई दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने भी आर्डर्न और गेफोर्ड को बधाई दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
जुलाई 2017 में आर्डर्न का विपक्षी नेता के रूप में जब पहला दिन था तब वे एक टीवी शो में गई थीं. उस शो की होस्ट ने आर्डर्न से पूछा था कि वे करियर और बच्चे में से पहले क्या चुनेंगीं?
उस समय आर्डर्न ने कहा था, "यह एक महिला पर निर्भर करता है कि वह कब बच्चा चाहती है. यह तय नहीं करना चाहिए कि अगर वह नौकरी कर रही है तो उसे प्रेग्नेंट होने का अवसर नहीं मिलेगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












