जब ट्रंप न्यूज़ीलैंड की प्राइम मिनिस्टर को मिसेज ट्रूडो समझ बैठे!

इमेज स्रोत, EPA
ऐसा कभी-कभी हो जाता है. ये ट्रंप के साथ भी हो सकता है या किसी और के साथ भी.
लेकिन न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न को इसका पछतावा है कि उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ हुई हालिया मुलाकात का वो क़िस्सा अपने दोस्तों के साथ क्यों शेयर किया.
इसी महीने एशिया-पैसिफ़िक इकोनॉमिक को-ऑपरेशन की वियतनाम में हुई बैठक में जैसिंडा और ट्रंप की मुलाकात हुई थी.
रविवार को न्यूज़ीलैंड के कॉमेडियन ने पत्रकारों को बताया कि ट्रंप ने जैसिंडा आर्डर्न को ग़लती से जस्टिन ट्रूडो की पत्नी समझ लिया.
हालांकि जैसिंडा आर्डर्न ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने केवल उस मीटिंग के बारे में एक बाहरी पर्यवेक्षक के नज़रिए पर बात की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री का स्पष्टीकरण
लेकिन प्रधानमंत्री की एक दोस्त ने लोकल रेडियो से कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे ये कहना चाहिए लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि ट्रंप काफी देर तक उन्हें जस्टिन ट्रूडो की पत्नी समझते रहे."
न्यूज़ीलैंड की मीडिया में ये ख़बर सुर्खियों में छाई रही कि राष्ट्रपति ट्रंप को ये नहीं पता कि जैसिंडा आर्डर्न कौन हैं.
वैसे प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न ने एक बार फिर इससे इनकार किया.
सोमवार को उन्होंने न्यूज़ीलैंड टीवी से कहा, "किसी और को ये लगा कि ऐसा हुआ. लेकिन मेरी जब भी उनसे बात हुई, राष्ट्रपति ट्रंप मुझे तो बिलकुल ही कन्फ्यूज नहीं लगे. लेकिन किसी और ने ऐसा महसूस किया. मुझे लगता है कि ये बात मुझे किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए थी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












