मेक्सिको बॉर्डर वाली दीवार पर नहीं बदला है डोनल्ड ट्रंप का रुख़

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के मुद्दे पर ये साफ़ किया है कि उनका नज़रिया नहीं बदला है.
इससे पहले ट्रंप प्रशासन के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ जॉन केली ने बुधवार को फ़ॉक्स न्यूज़ से कहा था, "अमरीका से लगे मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप का नज़रिया पहले की तुलना में कुछ बदला है."
ट्रंप ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, "एक दीवार दीवार होती है. पहले दिन से ही जब मुझे इसका ख्याल आया, ये कभी बदला नहीं है... दीवार बनाने का खर्च की भरपाई सीधे या अप्रत्यक्ष तरीके से या लंबे समय में मेक्सिको से ही कराई जाएगी. मेक्सिको का अमरीका से 71 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस है. 20 अरब डॉलर की दीवार तो एक छोटी रकम है...."
हालांकि जॉन केली ने उन रिपोर्टों को खारिज नहीं किया कि जिसमें उनके हवाले से ही ये कहा गया था कि दीवार बनाने का वादा करते समय राष्ट्रपति ट्रंप इससे बेख़बर थे.
अमरीकी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ बुधवार को अप्रवासन मुद्दों पर हुई एक मीटिंग के दौरान जॉन केली की ये टिप्पणी अचानक से सुन ली गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
'ड्रीमर्स' जेनरेशन
अमरीका में इन दिनों व्हॉइट हाउस और क़ानून बनाने वाले लोगों के बीच अप्रवासन के मुद्दे पर विवाद की स्थिति बनी हुई है. अगले महीने तक संघीय एजेंसियों के काम करने के लिए फंड जारी करने के सवाल पर कांग्रेस को शुक्रवार मध्य रात्रि तक डेडलाइन दे दी गई है.
डेमोक्रेट्स ये चाहते हैं कि बचपन में अवैध रूप से अमरीका आने वाले अप्रवासियों के अधिकारों की सुरक्षा के प्रावधान भी प्रस्तावित क़ानून में जोड़े जाएं.
अमरीका में आए ऐसे अवैध अप्रवासियों की 'ड्रीमर्स' कहा जाता है. रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप इस प्रावधान को खत्म कराना चाहते हैं.
हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने ये इशारा भी दिया है कि वे 'ड्रीमर्स' जेनरेशन की मदद के लिए सौदा करने को तैयार हैं लेकिन कांग्रेस से बदले में उन्हें अपनी सीमा-सुरक्षा योजना के फंड चाहिए. मेकिस्को बोर्डर पर दीवार का निर्माण इसी योजना का हिस्सा है.
जॉन केली का कहना है कि ट्रंप प्रशासन अब 3100 किलोमीटर लंबी सीमा के एक हिस्से में 1300 किलोमीटर लंबी दीवार बनाने की योजना पर काम कर रहा है. इसमें फिलहाल मौजूद बाड़ों में सुधार किया जाना शामिल है. उनके मुताबिक़ अनुमान है कि इसमें 20 अरब डॉलर का खर्च आएगा.

इमेज स्रोत, Twitter @realDonaldTrump
ट्रंप प्रशासन
ट्रंप ने शुरू में इसमें 10 से 12 अरब डॉलर ख़र्चे की बात कही थी. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने ये भी जोर देकर कहा था कि दीवार का पूरा खर्च मेक्सिको से वसूला जाएगा.
जॉन केली ने ये भी कहा कि ट्रंप प्रशासन फंड जुटाने के अन्य स्रोतों जैसे वीज़ा फ़ी या 'नाफ़्टा ट्रेड डील' पर फिर से तोल-मोल करने पर विचार कर रही है.
बुधवार रात के इंटरव्यू में जॉन केली ने कहा, "चुनाव प्रचार सरकार चलाने से अलग है.
इससे पहले अमरीकी मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक़ जॉन केली ने कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्यों के एक समूह से ये कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जब दीवार की योजना रखी थी तब उन्हें इसकी बारीकियों के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी.
जॉन केली के हवाले से भी ये कहा जा रहा है कि उन्होंने इस मुद्दे पर रुख़ दीवार बदलने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को मनाने की कोशिश की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
सत्ता का संतुलन
नवंबर में मध्यावधि चुनाव होने हैं और ऐसी सूरत में न तो रिपब्लिकन ही ये चाहते हैं और न ही डेमोक्रेट ये चाहेंगे कि संघीय सरकार का कामकाज रुकने का ठीकरा उनके सिर पर फूटे. कांग्रेस के दोनों सदनों पर रिपब्लिकन पार्टी बेहतर स्थिति में है लेकिन प्रमुख मुद्दों पर वे भी बंटे हुए दिखते हैं.
बीबीसी संवाददाता एंथनी ज़र्चर कहते हैं कि अगर रिपब्लिकन साथ रहे तो वे हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में डेमोक्रेट्स के समर्थन के बिना कई बिल पास करा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो फिर सिनेट के डेमोक्रेट सदस्यों को ये तय करना होगा कि उनके पास किसी विधेयक रोकने के लिए जरूरी नंबर हैं और सरकार का काम बंद हो जाए.
डेमोक्रेट्स ये चाहते हैं कि प्रस्तावित फंडिंग क़ानून में उन सात लाख अप्रवासियों को सुरक्षा दी जाए जो बचपन में अमरीका आए थे. इन शरणार्थियों के पास ज़रूरी दस्तावेज़ नहीं हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने कांग्रेस को पांच मार्च तक इस मुद्दे पर अपना रुख साफ़ करने के लिए कहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













