मैं नस्लभेदी नहीं हूं: डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images
अफ्रीका देशों के लिए 'शिटहोल' शब्द इस्तेमाल करने के बाद हुए विरोध पर अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सफाई देते हुए कहा है कि वो नस्लभेदी नहीं हैं.
ट्रंप ने पिछले हफ्ते ओवल ऑफिस में हुई बैठक के दौरान कथित तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था.
'शिटहोल' शब्द का मतलब ऐसी जगह से होता है, जहां बहुत गंदगी होती है और बदबू आती है.
उन्होंने रिपोर्ट्स से कहा, ''मैं नस्लभेदी नहीं हूं. मैं उन लोगों में सबसे कम नस्लभेदी हूं, जिनका आप कभी इंटरव्यू लेंगे.''

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्रंप ने क्या कहा था?
यह पहली बार है, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने नस्लभेद के आरोपों पर सीधी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने रविवार रात को वेस्ट पाम बीच पर ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में रिपोर्ट्स के सामने सफाई पेश की.
गुरुवार को दोनों दलों के सांसद इमिग्रेशन समझौते के प्रस्ताव पर काम करने के लिए राष्ट्रपति से मिले थे. इसके बाद से ट्रंप के बयान पर विरोध शुरू हो गया.
हाल के हफ्तों से ट्रंप प्रशासन अमरीका में रह रहे दूसरे देश की नागरिकता वाले लोगों से टेंप्ररी प्रॉटेक्टेड स्टेटस(टीपीएस) वापस ले रहा है.
इसके बाद अमरीकी मीडिया में रिपोर्ट्स आई थीं कि ट्रंप ने बैठक में पूछा था, ''हम 'शिटहोल' देशों से इन सभी लोगों को यहां क्यों आने दे रहे हैं.''

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्रंप से माफी मांगने की मांग
ट्रंप ने कहा था कि प्राकृतिक आपदाओं, युद्ध या महामारी से प्रभावित देशों के नागरिकों को अस्थायी आवास देने के बजाय, अमेरिका को नॉर्वे जैसे देशों से प्रवासियों को लेना चाहिए.
रिपोर्ट के मुताबिक, जब ट्रंप को बताया गया कि इस स्टेटस के साथ सबसे ज्यादा प्रवासियों का समूह अल सल्वाडॉर, हॉन्डुरस और हैती से है तो उन्होंने कहा: ''हैती? क्या हमें और हैतियों की जरूरत है?''

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके बाद शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति ने अपना बचाव करते हुए ट्वीट किया था कि उन्होंने बैठक में जैसी भाषा का इस्तेमाल किया था वो 'सख्त' थी लेकिन आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ट्रंप ने इससे भी इनकार किया कि उन्होंने हैतियों का अपमान किया था. उन्होंने डेमोक्रेट्स पर मनगढंत बात बनाने का आरोप लगाया.
वहीं, अफ्रीकी संघ ने शुक्रवार को डोनल्ड ट्रंप के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की थी. उन्होंने ट्रंप के शब्दों पर दुख और गुस्सा जाहिर किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












