अमरीका: जब ग़लती से मिसाइल हमले का अलर्ट जारी हो गया...

हवाई के लोगों को मिला मिसाइल अलर्ट का मैसेज

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, हवाई के लोगों को मिला मिसाइल अलर्ट का मैसेज

अमरीका के हवाई प्रांत में शनिवार सुबह लोग ये मैसेज पढ़कर परेशान हो गए.

मोबाइल फ़ोन पर लोगों ने ये मैसेज पढ़ा, "हवाई की तरफ़ बढ़ते बैलिस्टिक मिसाइल का ख़तरा. फौरन शरण लें. ये कोई ड्रिल नहीं है."

हालांकि बाद में कहा गया कि ये चेतावनी ग़लती से जारी की गई थी. हवाई के गवर्नर डेविड इगे ने माफ़ी भी मांगी. उन्होंने कहा कि एक स्टाफ़ ने ग़लत बटन दबा दिया था.

अमरीकी सरकार ने घटना की पूरी जांच कराने की बात कही है. उत्तर कोरियाई मिसाइलों की जद में होने के कारण हवाई में ये अलर्ट सिस्टम बनाया गया है.

शीत युद्ध के ख़त्म होने के बाद पहली बार दिसंबर में हवाई में परमाणु हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का टेस्ट किया गया था.

हवाई के लोगों के लिए जारी किया गया संदेश

इमेज स्रोत, Instagram/@SIGHPOUTSHRUG via Reuters

इमेज कैप्शन, हवाई के लोगों के लिए जारी किया गया संदेश, अब कोई ख़तरा नहीं है

ग़लती कैसे हुई

चेतावनी देने वाला ग़लत संदेश लोगों के मोबाइल फ़ोन पर भेजा गया और इसके अलावा टीवी और रेडियो स्टेशनों पर इसका प्रसारण किया गया.

स्थानीय समयानुसार सुबह के 08:07 बजे लोगों ने अपने मोबाइल फ़ोन पर ये मैसेज पढ़ा.

होनुलुलु स्टार एडवर्टाइज़र की रिपोर्ट के मुताबिक़, "ईमेल पर 18 मिनट बाद इस ग़लती को सुधारने वाला संदेश जारी किया गया लेकिन अगले 38 मिनट तक मोबाइल पर इससे जुड़ा कोई संदेश नहीं मिला."

गवर्नर डेविड इगे का कहना है कि राज्य की इमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेंसी में तीन बार शिफ्ट बदलती है और ऐसी ही एक शिफ़्ट के बदलने के समय ये ग़लती हुई.

उन्होंने तफसील से बताया, "शिफ़्ट बदलने के समय एक प्रक्रिया होती है जिसका पालन किया जाता है. ये सुनिश्चित किया जाता है कि अलर्ट सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं. और एक स्टाफ़ ने इसी टेस्टिंग के दौरान ग़लत बटन दबा दिया."

इमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के एडमिनिस्ट्रेटर वर्न मियागी ने कहा, असावधानी की वजह ये ग़लती हुई."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

सोशल मीडिया पर...

टीवी और रेडियो पर पूरे हवाई में संदेश प्रसारित किया जाने लगा जिसमें लोगों से घरों में रहने की अपील की गई थी.

लोगों से ये कहा जाने लगा, "अगर आप घर से बाहर हैं तो किसी इमारत में शरण लें. घर के भीतर रहें, खिड़कियों से दूर रहें. अगर आप ड्राइव कर रहे हों तो सड़क किनारे रुक जाएं, किसी इमारत में शरण लें, फर्श पर लेटे रहें. हम ख़तरा टलने के बारे में जानकारी देंगे. ये कोई ड्रिल नहीं है.

हवाई के लोग भी इन संदेशों से हैरान-परेशान हो गए. सोशल मीडिया पर मिसाइल अलर्ट के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हवाई के छात्र इमारत में शरण लेते दिखें.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

हवाई राज्य के एक जनप्रतिनिधि मैट लोपरेस्टी मिसाइल अलर्ट के समय घर पर थे, उन्होंने अपने परिवार के साथ घर के बाथरूम में बाथ टब में शरण ली.

मिसाइल अलर्ट के समय होनुलुलु में गोल्फ़ टूर्नामेंट यूएस पीजीए हवाई ओपन खेला जा रहा था.

अमरीकी खिलाड़ी टेलर गूच ने ट्वीट किया, कुछ मिनटों के लिए लगा कि खेल बहुत ज़्यादा अहम नहीं रह गया है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

बात ट्रंप तक

हालांकि इसके बाद अमरीकी सेना ने भी इसकी पुष्टि कर दी कि मिसाइल हमले को कोई आशंका नहीं है और एलर्ट ग़लती से जारी कर दिया गया है.

अमरीकी फ़ेडरल कम्यूनिकेशंस कमिशन के चेयरमैन अजीत पई ने ट्विटर पर इस घटना की जांच की घोषणा की.

व्हॉइट हाउस की तरफ़ से ये बताया गया कि घटना के समय राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा में थे और उन्हें ग़लती से भेजे गए मिसाइल अलर्ट के बारे में जानकारी दी गई.

हवाई के डेमोक्रेट सिनेटर मैज़ी हिरोनो ने कहा कि बढ़ते हुए तनाव के समय ये ज़रूरी है कि सभी सूचनाएं पूरी तसल्ली होने के बाद ही लोगों को दी जाएं.

उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम के लिहाज से अमरीका हवाई प्रांत संवेदनशील माना जाता है. ये उत्तर कोरिया के सबसे क़रीब पड़ता है.

सितंबर में ही उत्तर कोरिया ने अपना छठा परमाणु परीक्षण किया था.

पिछले महीने स्टार एडवर्टाइज़र ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि उत्तर कोरिया अगर कोई मिसाइल छोड़ता है तो उसे हवाई पहुंचने में केवल 20 मिनट लगेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)