'सीधे संपर्क' में हैं उत्तर कोरिया और अमरीका?

जिनपिंग

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि अमरीका उत्तर कोरिया से 'सीधे संपर्क' में है.

टिलरसन ने कहा, वॉशिंगटन प्योंगयांग से बातचीत की संभावनाओं की 'जांच' कर रहा था, इसलिए इंतज़ार कीजिए.

चीनी दौरे पर गए टिलरसन ने कहा- हमने प्योंगयांग से कई बार बात की है, हमारे स्थिति बिलकुल अंधेरे में नहीं है.

बीते कुछ महीनों से उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच विवाद गहराया है. लेकिन ये बात अब तक लोगों को नहीं मालूम थी कि इन दोनों मुल्कों में आपस में बात हो रही है.

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम-जोंग-उन को रॉकेटमैन कहने के अलावा सुसाइड मिशन पर होने का आरोप लगाया था.

इसके बाद उत्तर कोरिया की तरफ से अमरीकी राष्ट्रपति के भाषण को 'कुत्ते के भौंकने जैसा' बताया था.

दोनों देशों के बीच ज़ुबानी जंग उन मिसाइल परीक्षणों के बीच हो रही थी, जिन्हें उत्तर कोरिया तमाम प्रतिबंधों के बाद करने से बाज नहीं आ रहा था.

तीन सितंबर को उत्तर कोरिया ने दावा किया कि उन्होंने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है.

अमरीका और उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP

उत्तर कोरिया के इन परीक्षणों की संयुक्त राष्ट्र समेत दुनिया के कई मुल्कों ने निंदा की. टिलरसन इस वक्त चीन में हैं और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.

इस मुलाकात का मकसद उत्तर कोरिया से व्यापारिक संबंध रखने वाले चीन से इस देश पर प्रतिबंध लगाने की मांग करना है.

चीन ने इस हफ़्ते अपने क्षेत्र में उत्तर कोरियाई व्यापारियों से अपनी व्यापारिक गतिविधियों को बंद करने के लिए कहा था. हालांकि चीन का उत्तर कोरिया को लेकर रवैया अब भी बातचीत के ज़रिए मसले को सुलझाने वाला ही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)