ईरान के शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन

गुरुवार को ईरान के एक शहर से शुरू हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन शुक्रवार को देश के कई प्रमुख शहरों में फैल गया.
प्रदर्शन की शुरुआत बढ़ती कीमतों के विरोध में हुई थी लेकिन मौलवियों के शासन के ख़िलाफ़ विरोध के आम स्वर जल्द ही इसमें शामिल हो गए.
राजधानी तेहरान में विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

इमेज स्रोत, UGC
संवाददाताओं का कहना है कि साल 2009 में विवादित चुनावों के विरोध में प्रदर्शनों के बाद ये पहला मौका है जब लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जताया है.
गुरुवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान पूर्वोत्तर शहर मशहद में 52 लोगों को हिरासत में लिया गया था.

इमेज स्रोत, UGC
सरकार की तरफ़ से अवैध रूप से एकजुट होने के ख़िलाफ़ चेतावनी जारी किए जाने के बावजूद सोशल मीडिया पर प्रदर्शन के लिए जमा होने की अपीलें की जा रही हैं.
सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में ये दिखाया गया है कि करमनशाह शहर में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुई हैं.

इमेज स्रोत, AFP
बीबीसी फ़ारसी सेवा के कसरा नाज़ी के मुताबिक, इन विरोध प्रदर्शनों से अधिकारी हतप्रभ हैं. इसकी वजह ये है कि ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन आमतौर पर होते नहीं हैं.
इसके लिए विदेशी एजेंट्स को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है.













