मिस्र: कॉप्टिक ईसाईयों पर हमला, 9 की मौत
मिस्र के गृह मंत्रालय ने कहा है कि कााहिरा के दक्षिणी इलाके में दो हमले हुए हैं जिनमें कॉप्टिक ईसाइयों को निशाना बनाया गया है.
अधिकारियों के अनुसार एक बंदूकधारी ने चर्च पर हमला किया. बाद में पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. हमले में छह आम लोग और एक पुलिसकर्मी मारा गया.
अधिकारियों का कहना है कि चर्च पर हमला करने से पहले इस व्यक्ति ने इसी हेलवन इलाके में एक कॉप्टिक ईसाई की दुकान पर हमला किया था और दो लोगों को मार दिया था.
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा था कि दो बंदूकधारियों के हमले में 12 लोगों की मौत हुई है. गृह मंत्रालय ने ताज़ा बयान जारी किया जिसमें मृतकों की संख्या नौ बताई गई है.

इमेज स्रोत, REUTERS/Amr Abdallah Dalsh
बीते साल मिस्र में इसी तरह से हमलों में 100 से अधिक ईसाइयों की मौत हुई थी. इनमें से अधिकतर हमलों की ज़िम्मेदारी कथित इस्लामिक स्टेट की स्थानीय शाखा ने ली थी.
हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने राजधानी में कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
इसी सप्ताह सुरक्षाबलों ने घोषणा की थी कि नए साल और सात जनवरी को कॉप्टिक क्रिसमक के मद्देनज़र वो शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू करेंगे.
उन्होंने शहर में रैपिड रिएक्शन फोर्सेस और गैजेट के सिग्नल जैम करने के लिए ख़ास उपकरण लगाने की भी घोषणा की थी.

इमेज स्रोत, REUTERS/Amr Abdallah Dalsh
गृह मंत्रालय के जारी बयान के अनुसार शुक्रवार को बंदूकधारी ने घरेलू सामान की एक दुकान पर हमला किया जिसके बाद वो चर्च की तरफ बढ़ गया. यहां उसने चर्च की सुरक्षा व्यवस्था तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की.
मंत्रालय के अनुसार, "सुरक्षाबलों ने बंदूकधारी का सामना किया और उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुए, लेकिन इस दौरान बंदूकधारी ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिससे एक सहायक पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए."

इमेज स्रोत, EPA/MOHAMED HOSSAM
बयान में कहा गया है, "हमलावर के पास एक विस्फोटक डिवाइस और एक मशीन गन भी थी."
हमले के बाद राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी ने हताहतों के परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और "देश को चरमपंथ और अतिवाद से मुक्त करने" का प्रण लिया है.

इमेज स्रोत, EPA/MOHAMED HOSSAM
मिस्र मुस्लिम बहुल देश है जहां ईसाई अल्पसंख्यक हैं और इनमें से अधिकतर कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स चर्च के सदस्य हैं. देश की जनसंख्या में लगभग 10 फीसदी ईसाई हैं.













