यरूशलम पर अमरीका क्यों पूरी दुनिया से पंगा ले रहा है?

इमेज स्रोत, Amos Ben Gershom/GPO via Getty Images
- Author, नदा तौफीक
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, न्यूयॉर्क
साल बदलता है, निज़ाम बदलता है और कितना कुछ बदल जाता है.
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वॉर्टर में अमरीकी राजदूत के तौर पर निकी हेली ने अपनी शुरुआत में ही चेता दिया था, "जिन्हें हमारा समर्थन हासिल नहीं है, हम उनका नाम ले रहे हैं."
नए ट्रंप प्रशासन ने इसराइल को लेकर इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के 'बर्ताव' को लेकर अपना विरोध खुलकर जाहिर किया. अमरीका का आरोप है कि यूएन इसराइल के साथ भेदभाव करता है.
ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौर में पारित किए गए सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव का भी विरोध किया है जिसमें इसराइली बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन बताया गया था.
संयुक्त राष्ट्र में वोटिंग
अब निकी हेली ने ये साफ कर दिया है कि चीज़ें अलग तरह से होने जा रही हैं. तकरीबन एक साल बाद संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों को ये बात समझ में आने लगी है जो निकी हेली ने पहले ही दिन साफ़ कर दी थी.
यरूशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अमरीकी फैसले के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र महासभा में वोटिंग और अमरीकी दूतावास को वहां स्थानांतरित करने के बाद निकी हेली ने दर्जनों देशों को एक कड़ी चिट्ठी लिखी है.
चिट्ठी में निकी हेली ने लिखा है, "राष्ट्रपति और अमरीका ने इस वोटिंग को निजी तौर पर लिया है और डोनल्ड ट्रंप ने हमारे ख़िलाफ़ वोटिंग करने वाले देशों के बारे में रिपोर्ट करने के लिए कहा है."
ट्रंप प्रशासन का रवैया
निकी हेली यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "संयुक्त राष्ट्र में हमें हमेशा ही ज़्यादा करने और देने के लिए कहा गया है. इसलिए जब हम अमरीकी लोगों की इच्छा के मुताबिक़ अपने दूतावास को स्थानांतरित करने के बारे में कोई फ़ैसला करते हैं तो हम ये उम्मीद नहीं करते जिनकी हमने मदद की है, वही हमें निशाना बनाएं."
राष्ट्रपति ट्रंप अपने मुखर राजदूत के कामकाज से खुश दिखते हैं. ट्रंप प्रशासन ने ये साफ़ किया है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमरीका के ख़िलाफ़ प्रस्ताव को समर्थन देने वाले देशों को अमरीकी मदद में कटौती की जाएगी.
यरूशलम पर किसी भी तरह का बहस हमेशा ही तल्ख और शोरशराबे वाली हो जाती है लेकिन ऐसे किसी प्रस्ताव के पारित हो जाने से क्या बदल जाएगा जिसे लागू करने का कोई बंधन न हो. लेकिन ट्रंप और राजदूत निकी हेली की धमकी ने अमरीका फ़र्स्ट की विदेश नीति के आलोचकों को एक और मौका दे दिया है.
प्रस्ताव का विरोध
संयुक्त राष्ट्र मामलों के जानकार रिचर्ड गोवान कहते हैं, "राजनयिकों के लिए क्रिसमस से पहले खुद को दिलासा देने का ये एक अच्छा मौका था. ट्रंप प्रशासन को संयुक्त राष्ट्र के प्रति अपना तिरस्कार दिखाने का मौका मिला है तो कई देशों को ट्रंप के प्रति अपनी नापसंदगी जताने का."
संयुक्त राष्ट्र महासभा में कई देशों ने अमरीका की कार्रवाई को ब्लैकमेल की हरकत करार दिया है. आख़िर में निकी हेली के हाथ में एक लंबी फेहरिस्त रह गई जिसमें 128 देशों के नाम थे. इन देशों ने अमरीका और इसराइल के ख़िलाफ़ प्रस्ताव का समर्थन किया था. केवल नौ देशों ने प्रस्ताव का विरोध किया था.
केवल ग्वाटेमाला, होंडुरास, मार्शल आइलैंड, माइक्रोनेशिया, नाउरो, टोगो और पलाउ ने अमरीका और इसराइल का साथ दिया. लेकिन ब्रिटेन, जापान और फ्रांस जैसे अमरीका के सहयोगी देशों ने भी ट्रंप प्रशासन की चेतावनी को नज़रअंदाज़ कर दिया और प्रस्ताव का समर्थन किया.
अमरीकी कूटनीति
फ्रांस के राजदूत फ्रैंकोएस डिलाटेर ने कहा कि ये प्रस्ताव केवल अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और यरूशलम पर मौजूदा प्रावधानों की पुष्टि करता है.
एक वरिष्ठ राजनयिक के मुताबिक़ कुछ देशों के मामले में ये प्रस्ताव उलटा पड़ गया. जैसे कनाडा का उदाहरण है. कनाडा शुरू में इस प्रस्ताव के विरोध में वोट करने वाला था लेकिन अमरीकी रवैये से नाखुश होकर उसने अपना वोट बदल लिया.
रिचर्ड गोवान कहते हैं, "अमरीका ने कूटनीति से काम नहीं लिया. दूसरे राजदूतों के साथ निकी हेली के अच्छे ताल्लुकात थे. इस वोटिंग को वफादारी के तराजू पर तौलने की उनकी कोशिश नाकाम रहीं. अमरीका बुरी तरह से हारने जा रहा था. हेली समझदारी से काम ले सकती थीं. लेकिन शायद उन पर व्हाइट हाउस का दबाव रहा होगा."
यूरोपीय संघ का दावा
लेकिन एक अमरीकी प्रवक्ता ने वोटिंग में हुई किरकिरी की एल अलग कहानी बताई. उन्होंने कहा, "ये साफ़ है कि अमरीका को दरकिनार करने की एक ग़ैरज़रूरी कोशिश के मुद्दे पर कई देशों ने हमारे साथ अपने संबंधों की प्राथमिकता तय की. और वो भी एक ऐसे फ़ैसले पर जो हमारा संप्रभु अधिकार है."
दूसरी तरफ, अमरीकी दबाव का बहुत कम नतीज़ा देखने को मिला.
एक सीनियर यूरोपीय राजनयिक ने चिंता जताई कि यूरोपीय संघ ने एक सुर में गुरुवार की बहस में अपना पक्ष नहीं रखा. यूरोपीय संघ खुद को एक राजनीतिक इकाई के तौर पर दिखाना चाहता है लेकिन हंगरी और चेक रिपब्लिक जैसे कुछ यूरोपीय देश वोटिंग से दूर रहे.
आपातकालीन बैठक
हक़ीकत में उम्मीद से कहीं ज्यादा देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. ऐसे देशों की कुल संख्या 35 थी. इनमें अमरीका का दक्षिणी पड़ोसी मेक्सिको भी एक था.
मेक्सिको के राजदूत जुआन गोमेज़ कैमेको ने कहा, "मेक्सिको को ऐसा नहीं लगता कि यरूशलम पर कोई एक तरफा फैसला वहां जारी शांति प्रक्रिया के लिए मददगार होने वाली है. न तो हमें इसे उपयोगी मानते हैं और न ही हम इसे इतना ज़रूरी समझते हैं कि इस पर महासभा की आपातकालीन बैठक बुलाई जाए."
वोटिंग से दूर रहने वाले देशों में यूक्रेन भी शामिल था. इससे पहले सोमवार को सुरक्षा परिषद में यूक्रेन समर्थित एक प्रस्ताव पर अमरीका ने वीटो किया था. हाल ही में यूक्रेन ने अमरीका के साथ हथियारों के एक सौदे पर दस्तखत किए हैं.
इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप की दिलचस्पी संयुक्त राष्ट्र में राजनयिकों के बजाय अपने राजनीतिक जनाधार को संदेश देने में ज्यादा दिखती है.
सज़ा स्पष्ट नहीं
ट्रंप समर्थकों को उनका कठोर अंदाज बहुत पसंद आता है. सख्त रवैया अपनाकर ट्रंप प्रशासन अपने समर्थकों ये संदेश देना चाहता है कि अमरीका आलोचनाओं के सामने झुकने वाला नहीं है.
संयुक्त राष्ट्र में कई राजनयिक ये मानते हैं कि निकी हेली यूएन के साथ अमरीका के संबंधों के बजाय अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर ज़्यादा ध्यान दे रही हैं. अभी स्थिति इस बात को लेकर भी साफ नहीं है कि प्रस्ताव का समर्थन देने वालों के ख़िलाफ़ अमरीका क्या कार्रवाई करेगा.
लेकिन जिन देशों ने प्रस्ताव का विरोध किया, या वोटिंग से दूर रहे या इसमें हिस्सा नहीं लिया, उन्हें निकी हेली ने अमरीका के साथ उनकी दोस्ती के लिए शुक्रिया अता किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



















