यरुशलम को इसराइल की राजधानी नहीं मानेंगे: यूरोपीय संघ

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फ़ेडरिका मोगेरिनी

इमेज स्रोत, Reuters

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फ़ेडरिका मोगेरिनी ने कहा है कि जब तक अंतिम रूप से शांति समझौता नहीं हो जाता, तब तक उसके सदस्य यरुशलम को इसराइल की राजधानी नहीं मानेंगे.

यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख ने बात इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाक़ात के बाद कही है. नेतन्याहू चाहते हैं कि यूरोपीय संघ इस मामले में अमरीकी रुख़ पर अमल करे.

यरुशलम

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ेडरिका मोगेरिनी ने ब्रसेल्स में नेतन्याहू के साथ मुलाक़ात के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूरोपीय संघ 'यरुशलम पर अंतरराष्ट्रीय सहमति' को मान्यता देना जारी रखेगा.

उन्होंने कहा, ''दोनों पक्षों के बीच सीधे बातचीत के ज़रिए अंतिम सहमति बनने तक यूरोपीय संघ और उसके सदस्य अंतरराष्ट्रीय सहमति का सम्मान करते रहेंगे.''

अमरीकी मान्यता एक 'वास्तविकता'

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू

इमेज स्रोत, Getty Images

हालांकि इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि यरुशलम को इसराइली राजधानी के तौर पर अमरीका की मान्यता एक 'वास्तविकता' है.

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने यरुशलम को जबसे इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी है, तभी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी आलोचना हो रही है.

गज़ा पट्टी में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, गज़ा पट्टी में विरोध प्रदर्शन

अमरीकी राष्ट्रपति के फ़ैसले के विरोध में मध्य-पूर्व के कई देशों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं.

पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)