70 साल बाद अलग अलग क्रिसमस मनाने को मजबूर

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ DIANNE PHILLIPS
कनाडा में एक बुज़ुर्ग जोड़ा यह जान कर बहुत दुखी हैं कि पिछले सात दशकों में पहली बार वो क्रिसमस में साथ नहीं रहेंगे. उन्हें अलग रहना होगा.
अपनी 89 वर्षीय पत्नी ऑड्रे गुडिन के साथ केयर सेंटर में रह रहे 91 साल के हर्बर्ट गुडिन को बताया गया कि उन्हें नर्सिंग होम में जाना होगा.
पर्थ-एंडोवर में स्थित न्यू ब्रन्सविक ने इस युगल को बताया कि उन्हें हफ़्ते के अंत में जाना है.
फ़ेसबुक पर इस कहानी के आने के बाद पूरे देश में इस क़दम का विरोध हो रहा है.
बुज़ुर्ग युगल की बेटी डायने फिलिप्स ने रविवार को फ़ेसबुक पर लिखा, "जब मैं अपने माता-पिता से बात कर रही थी तो पीछे से मेरी मां के रोने की आवाज़ आयी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
"हमारा आज तक का सबसे ख़राब क्रिसमस"
उन्होंने कहा, "मेरी मां ने कहा, क्रिसमस हमारे लिए खत्म हो गया है, यह हमारा आज तक का सबसे ख़राब क्रिसमस है. छुट्टियों के बाद तक का इंतज़ार क्यों नहीं किया जा सकता था?"
फिलिप्स ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को प्रांतीय विभाग से फ़ोन आया और उन्होंने कहा कि उनके पिता को, जिनकी तबीयत में हाल ही में गिरावट आयी है, इससे बेहतर सुविधाओं वाले दूसरे केयर सेंटर में ले जाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जब वो तुरंत फ़ैसला नहीं ले सकीं, तो विभाग ने ख़ुद ही निर्णय ले लिया.

इमेज स्रोत, FACEBOOK / DIANNE PHILLIPS
सरकार के नियमों का पालन कर रहा केयर सेंटर
उन्होंने बताया कि उन्होंने विभाग से एक हफ़्ते के बाद का समय देने के लिए कहा ताकि वो क्रिसमस साथ बिता सकें, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं हुए.
केयर सेंटर के एक प्रतिनिधि ने फिलिप्स के फ़ेसबुक पर पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने लिखा, "जब हमारे पास रहने वाले किसी शख़्स को यहां के स्तर से अधिक सुविधा चाहिए है, तो मुझे सरकारी नियमों का पालन करना ही होगा. नियमों का पालन नहीं करना क़ानून के ख़िलाफ़ है और मेरा लाइसेंस रद्द हो सकता है. फ़ैसला हो चुका है और अब यह मेरे हाथों से बाहर है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














