पाकिस्तान में चर्च पर हमला, 9 की मौत

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक चर्च पर हुए हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने पुलिस अधिकारी अब्दुल रज़्ज़ाक चीमा के हवाले से ये जानकारी दी है.
पुलिस के मुताबिक हमला जिस जगह हुआ, वो अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से करीब 65 किलोमीटर दूर है.
राज्य के गृहमंत्री सरफराज़ बुगती के हवाले से स्थानीय मीडिया में जानकारी आई है कि मैथोडिस्ट चर्च में प्रार्थना चल रही थी, तभी हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया.
बुगती ने ट्विटर पर जानकारी दी कि दो हमलावरों को चर्च के प्रवेश द्वार पर रोक दिया गया, अगर वे अंदर घुसने में कामयाब होते तो हताहतों की संख्या सैकड़ों में हो सकती थी.

इमेज स्रोत, Reuters
आत्मघाती हमला
रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान हुए हमले के वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक जाह अंसारी के मुताबिक कम से दो आत्मघाती हमलावरों ने चर्च को निशाना बनाने की कोशिश की.
उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि जिस वक्त हमला हुआ, उस समय चर्च में चार सौ के करीब लोग मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि हमले में जिन लोगों की मौत हुई और जो लोग घायल हुए वो चर्च के दरवाजे के पास मौजूद थे.
रिपोर्टों के मुताबिक गोलियों की आवाज़ के बाद कम से कम एक धमाके की आवाज़ भी सुनाई दी.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
पाकिस्तान के इस इलाके में हमलावर पहले भी हज़ारा शिया समुदाय को निशाना बनाते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












