दुनिया की 10 नामचीन यूनिवर्सिटी से मुफ़्त पढ़ाई!

इंटरनेट से करें पढ़ाई

इमेज स्रोत, AlexeyPelikh/Getty Images

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़ने के ख्वाब से कुछ लोग इसलिए महरूम रह जाते हैं क्योंकि यहां पढ़ना उन लोगों की पहुंच से बाहर की चीज़ है.

यहां पढ़ना न केवल महंगा है बल्कि यहां एक छात्र के रूप में पढ़ने के लिए आपको कहीं अधिक कठिन एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है.

एक पेचीदा एडमिशन प्रक्रिया के अलावा, कई पाठ्यक्रमों में इंटरव्यू की आवश्यकता भी होती है. जिसमें में हर साल बड़ी संख्या में छात्र असफल होते हैं.

लेकिन अब कुछ संस्थाओं की पहल के बाद इनमें से कुछ पाठ्यक्रमों में एडमिशन पाना संभव है... और वो भी बगैर पैसे खर्च किए. यानी बिल्कुल मुफ़्त.

चलिए जानते हैं कि दुनिया की कुछ सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में क्या क्या मुफ़्त पढ़ सकते हैं.

1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

हर साल ब्रिटिश पत्रिका टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) में छपने वाले दुनिया के टॉप 1000 विश्वविद्यालयों की सबसे ताजा सूची के मुताबिक ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड में स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर है.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

इमेज स्रोत, Carl Court/Getty Images

इमेज कैप्शन, टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) के अनुसार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी टॉप पर है

टॉप-10 की इस लिस्ट में केवल ब्रिटेन और अमरीका के ही यूनिवर्सिटी हैं. इसलिए यदि आप इनमें एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ध्यान देना होगा कि उनमें से अधिकांश अंग्रेज़ी में ही होंगे. (हालांकि कई में सबटाइटल भी होते हैं).

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कई पाठ्यक्रम इंटरनेट के माध्यम से बिल्कुल मुफ़्त देता है, इसे पॉडकास्ट, टेक्स्ट या वीडियो के जरिये पाया जा सकता है.

यूनिवर्सिटी की ओपन वेबपेज के अनुसार, यहां अंतरराष्ट्रीय शिक्षार्थियों के लिए हज़ारों उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियां उपलब्ध हैं.

उनमें से कुछ हैं:

2. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी

टाइम्स हायर एजुकेशन के 2017 की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी की इस सूची में दूसरे स्थान पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी है.

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी

इमेज स्रोत, Graeme Robertson/Getty Images

इमेज कैप्शन, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में इंटरनेट के जरिए आप अरबी और चीनी भाषा की पढ़ाई कर सकते हैं

यहां आप इन कुछ पाठ्यक्रमों में इंटरनेट के जरिये मुफ़्त पढ़ाई कर सकते हैं:

3. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (कैलटेक)

अमरीका स्थित कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी को कैलटेक के नाम से भी जाना जाता है. पासाडेना शहर में स्थित यह एक निजी केंद्र है जिसकी विज्ञान और प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता है.

किप थॉर्न

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2017 में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले भौतिकशास्त्री किप थॉर्न कैल्टेक में पढ़ाते हैं

वेबसाइट पर लिखा है, "इंटरनेट के माध्यम से हमारे शैक्षिक कार्यक्रमों का उद्देश्य भावी पीढ़ी के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को पढ़ाने के हमारे तरीके को बेहतर बनाना और यह बताना कि हम कैसे बदलाव ला सकते हैं."

"तकनीक के शैक्षिक प्लेटफॉर्म कोरसरा और एडएक्स के माध्यम से ऑनलाइन सीखने के अवसर उपलब्ध हैं, जो इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर के छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी स्तर के पाठ्यक्रम बिना किसी शुल्क दिये जा रहे हैं."

ऑनलाइन मुफ़्त उपलब्ध पाठ्यक्रमों में से कुछ इस प्रकार हैं:

4. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

जब एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने 2011 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, जहां वो पढ़े लेकिन कभी पास नहीं हो सके, में अपना प्रसिद्ध भाषण "ढूंढे जो आपको पसंद है" दिया तो उन्होंने पहले से विख्यात इस यूनिवर्सिटी को और भी मशहूर बना दिया.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी

इमेज स्रोत, Justin Sullivan/Getty Images

इमेज कैप्शन, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से आप फ़ोटोग्राफ़ी या मेडिसिन में मुफ़्त ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं.

इंटरनेट के माध्यम से इस यूनिवर्सिटी के उपलब्ध मुफ़्त पाठ्यक्रमों में से कुछ इस प्रकार हैं:

5. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)

अमरीकी राज्य मैसाचुसेट्स के कैम्ब्रिज में स्थिति प्रतिष्ठित एमआईटी कई मुफ़्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है.

6. हावर्ड यूनिवर्सिटी

कैम्ब्रिज की तरह ही हावर्ड यूनिवर्सिटी में भी ऑनलाइन मुक्त पाठ्यक्रम की सुविधा उपलब्ध है.

हावर्ड यूनिवर्सिटी

इमेज स्रोत, Darren McCollester/Getty Images

इमेज कैप्शन, हावर्ड यूनिवर्सिटी अमरीकी राज्य मैसाचुसेट्स में स्थित है

ईडीएक्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों में से कुछ इस प्रकार हैं:

7. प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी

टाइम्स हायर एजुकेशन के अनुसार न्यू जर्सी के प्रिंस्टन में स्थित प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी अमरीका का चौथा सबसे पुराना और दुनिया का सातवां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है.

प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यू जर्सी में स्थित प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में इतिहास और वस्तुशास्त्र की पढ़ाई मुफ़्त उपलब्ध हैं

उनके कुछ ऑनलाइन कोर्सः

8. इम्पीरियल कॉलेज लंदन

लंदन स्थित इम्पीरियल कॉलेज लंदन के पास इंटरनेट यूजर्स के लिए बिज़नेस और अर्थशास्त्र पर केंद्रित कई ऑनलाइन कोर्स हैं.

9. शिकागो यूनिवर्सिटी

टाइम्स हायर एजुकेशन की सूची में शिकागो यूनिवर्सिटी का स्थान नौवें स्थान पर आता है.

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का शिकागो यूनिवर्सिटी का दौरा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का शिकागो यूनिवर्सिटी का दौरा

यहां उपलब्ध ऑनलाइन पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं:

10. पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी

यहां उपलब्ध मुफ़्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमः

*बाहरी वेबसाइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)