ऑस्ट्रेलिया में नज़र आया सफ़ेद दुर्लभ मगरमच्छ

इमेज स्रोत, NT CROCODILE CONSERVATION & PROTECTION SOCIETY
उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में सफ़ेद रंग का पूरी तरह से विकसित मगरमच्छ नज़र आया है. इस दुर्लभ नज़ारे से पर्यटन कारोबारी काफ़ी उत्साहित हैं.
बीते रविवार को डार्विन के पास ऐडिलेड नदी में नज़र आए इस मगरमच्छ का नाम पर्ल रखा गया है.
एक प्रत्यक्षदर्शी वन्य जीवन संरक्षक का अनुमान है कि इस मगरमच्छ की लंबाई तीन मीटर (10 फ़ुट) है.
जीवविज्ञानियों के मुताबिक़ यह मगरमच्छ हाइपोमेलनिज़्म की वजह से पीले रंग का नज़र आ रहा है. हाइपोमेलनिज़्म वह अवस्था है, जिसमें त्वचा के रंग का निर्धारण करने वाले मेलनिन की मात्रा कम होती है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मगरमच्छ का संबंध उस चर्चित हाइपोमेलनिस्टिक मगरमच्छ से हो सकता है, जिसे साल 2014 में मार दिया गया था. उस मगरमच्छ ने एक मछुआरे को मार डाला था.
एक ग़ैर सरकारी वन्य जीवन संरक्षण समूह की अध्यक्ष ब्रॉडी ने कहा, "सभी बहुत उत्साहित हैं. मैं पूरा दिन भावविभोर होकर उसे देखती रही."
मगरमच्छ सफेद क्यों है?
ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले ज़्यादातर मगरमच्छों का रंग भूरा या फिर हरा होता है. यह रंग छद्मावरण में उनकी मदद करता है.

इमेज स्रोत, NT CROCODILE CONSERVATION & PROTECTION SOCIETY
चार्ल्स डार्विन विश्वविद्यालय में रिसर्च एसोसिएट ऐडम ब्रिटन ने कहा कि पर्ल के हाइपोमेलनिज़्म की वजह या तो आनुवांशिक है या फिर अंडों को सेने के दौरान ऐसा हुआ है.
"अंडों को सेने के दौरान अगर तापमान ज़्यादा हो जाए कोशिकाओं के विभाजन में गड़बड़ हो जाती है."
उन्होंने कहा कि इस तरह से होने वाले बदलाव में "रंग परिवर्तन या त्वचा के उभारों का पैटर्न बदलना" शामिल हैं.
क्या यह विरली घटना है?
ब्रिटन का कहना है कि फ़ार्म में छोटे मगरमच्छों में ऐसा होना आम बात है, मगर पीले मगरमच्छों के लिए परभक्षियों से बचे रहना बहुत मुश्किल होता है.

इमेज स्रोत, NT CROCODILE CONSERVATION & PROTECTION SOCIET
ब्रिटन ने कहा, "हल्के रंग वाला वयस्क मगरमच्छ नज़र आना थोड़ा असामान्य है."
"मैंने कभी-कभार ऐसे मगरमच्छ देखे हैं, मगर जंगल में इतने बड़े आकार का ऐसा मगरमच्छ कभी नहीं देखा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













