You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
किम जोंग-उन को कभी नाटा-मोटा नहीं कहा: ट्रंप
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन पर ज़ुबानी हमला किया है.
ट्रंप ने ट्विटर के ज़रिए किम जोंग-उन को निशाना बनाया. ट्विटर का शिकायती लहजे में अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कभी किम जोंग-उन को 'नाटा और मोटा' नहीं कहा.
इससे पहले ट्रंप को उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय ने 'बूढ़ा' कहा था. ट्रंप ने ट्विटर पर इसे लेकर एक साथ कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने उत्तर कोरिया को लेकर मध्यस्थता का भी प्रस्ताव रखा था.
ट्रंप ने दक्षिण चीन सागर के विवाद को भी सुलझाने को लेकर मध्यस्थता की बात कही है. दक्षिण चीन सागर में चीन, वियतनाम, फ़िलीपींस, ताइवान, मलेशिया और ब्रुनेई अलग-अलगे दावे पेश करते हैं.
दक्षिण चीन सागर में चीन की तरफ़ से कृत्रिम द्वीप और नौसैनिक गश्ती दल बनाए जाने को लेकर वियतनाम और फ़िलीपींस से भारी तनाव है.
अगस्त महीने में इस विवाद पर सहमति बनी थी, लेकिन समस्या की जड़ अब भी बनी हुई है. इसे लेकर कई देशों के बीच अब भी तनातनी का माहौल है.
ट्रंप को लगता है कि वो समझौता करवाने में सक्षम हैं. उनका मानना है कि वो समझौते कराने के अपने अनुभव से बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.
ट्रंप ने वियतनाम से कहा कि अगर वो मध्यस्थता कर चीज़ों को सुलझा सकते हैं तो ऐसा करने के लिए तैयार हैं. ट्रंप ने यह बात वियतनाम की राजधानी हनोई में एशिया-पैसिफ़िक इकनॉमिक कोऑपरेशन समिट में कही.
उत्तर कोरिया को लेकर ट्विटर पर ट्रंप के ट्वीट से तनाव को और हवा मिली है. शनिवार को उत्तर कोरिया ने ट्रंप के एशिया दौरे की निंदा करते हुए युद्ध भड़काने वाला क़रार दिया था.
इसके साथ ही उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से ट्रंप को 'सठियाया हुआ बूढ़ा' कहा है.
उत्तर कोरिया की यह टिप्पणी ट्रंप को भी रास नहीं आई और उन्होंने ट्विटर इसका जवाब दिया. ट्रंप ने प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने किम को कभी 'नाटा और मोटा' नहीं कहा.
जब ट्रंप सोशल मीडिया पर उत्तर कोरियाई नेता को निशाना बना रहे थे तो उधर तीन अमरीकी एयरक्राफ़्ट पश्चिमी प्रशांत महासागर में युद्धाभ्यास में व्यस्त थे. अमरीका इन युद्धाभ्यासों के ज़रिए उत्तर कोरिया को ख़िलाफ़ अपनी ताक़त का भी प्रदर्शन कर रहा है.
एक अमरीकी कमांडर स्कॉट स्विफ़्ट ने कहा कि इस तरह की सैन्य गतिविधि 2007 के बाद पहली बार हो रही है. इसमें दक्षिण कोरिया और जापान के युद्धपोत भी शामिल हैं. शनिवार से शुरू हुआ यह युद्धाभ्यास मंगलवार तक जारी रहेगा.
ट्रंप ने उत्तर कोरिया से अच्छे संबंध की संभावना से इनकार नहीं किया. उनसे वियतनाम में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या वो ख़ुद को किम जोंग-उन के दोस्त के रूप में देख सकते हैं? इस पर ट्रंप ने कहा कि शायद यह हैरान करने वाली बात हो सकती है लेकिन महज संभावना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)