पाकिस्तान ने दी पत्नी को कुलभूषण जाधव से मिलने की इजाज़त

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान ने कहा है कि फांसी की सज़ा पाए भारतीय क़ैदी कुलभूषण जाधव से उनकी पत्नी को मिलने की इजाज़त दी जाएगी.
भारत ने पाकिस्तान से जाधव की मां अवंतिका को वीज़ा दिए जाने की अपील की थी जो अपने बेटे से मिलना चाहती थीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने बयान जारी कर इस फ़ैसले की जानकारी दी है.
बयान के अनुसार, "पाकिस्तान की सरकार ने फ़ैसला किया है कि कमांडर कुलभूषण जाधव से उनकी पत्नी की पाकिस्तान में ही मुलाक़ात की व्यवस्था कराई जाएगी."
बयान में कहा गया है कि 'इस बारे में इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग को शुक्रवार को संदेश भेज दिया गया है.'
कुलभूषण को सज़ा
पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और चरमपंथ मामले में अप्रैल में जाधव को फांसी की सज़ा सुनाई है.
लेकिन मई में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने भारत की अपील पर सज़ा पर रोक लगा दी थी.

इमेज स्रोत, AFP
अख़बार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, ये साफ़ नहीं पता चल पाया है कि किस बात ने इस्लामाबद को उनकी पत्नी से मिलवाने के लिए प्रेरित किया.
अख़बार के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच हुई एक मीटिंग में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त सोहैल महमूद के साथ इस मुद्दे को उठाया था.
पाकिस्तान कुलभूषण को कॉन्सुलर ऐक्सेस दिए जाने की भारत की अपील को बार-बार ख़ारिज करता रहा है.
जाधव ने पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के सामने क्षमादान की अपील की है, जो अभी भी लंबित है.
पिछले महीने पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि जाधव की याचिका पर वो फ़ैसला लेने के क़रीब है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












