पीरियड्स के दौरान महिलाओं को सस्ती शराब देगा ये बार

इसराइल में एक बार ने महिलाओं को पीरियड्स के दौरान ड्रिंक्स पर 25 फ़ीसदी की छूट देने का फ़ैसला किया है.

बार वगैरह में आपने 'हैपी आवर' के बारे में सुना होगा जिस दौरान शराब पर डिस्काउंट मिलता है. मगर इस बार में 'ब्लडी आवर' के दौरान सस्ती शराब मिलेगी.

इस अनूठे विचार के पीछे दो महिलाए हैं. तेल अवीव के जाफ़ा की ये महिलाएं कहती हैं कि 'ब्लडी आवर' दर्शाता है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को ख़ास ट्रीटमेंट दिया जाना चाहिए.

उन्हें उम्मीद है कि इससे मासिक धर्म के विषय पर खुलकर बात होगी और चर्चा करने वालों में पुरुष भी शामिल होंगे.

बार का बैनर

इमेज स्रोत, Facebook/ Anna Loulou bar

इमेज कैप्शन, बार ने यह पोस्टर अपने फ़ेसबुक पेज पर शेयर किया है

स्पेशल महसूस करवाना है मक़सद

महिलाओं को यह डिस्काउंट विश्वास के आधार पर दिया जाएगा.

एना लोउलोउ नाम के बार को चलाने वाली इन महिलाओं का कहना है कि चूंकि महिलाएं अपनी ज़िंदगी के 25 फ़ीसदी समय में पीरियड्स अनुभव करती हैं, इसलिए उन्हें कम से कम एक रात तो डिस्काउंट मिलना ही चाहिए.

इसराइली अख़बार अहारेत्स से बात करते हुए मोरन बारीर ने कहा, "छूट देने, परवाह करने और दावत देने का मकसद यह जताना है कि हम जानते हैं कि आप इस वक़्त किन हालात में हैं और इसीलिए हम आपके लिए कुछ ख़ास करना चाहते हैं."

ऐसे आया था आइडिया

बारीर ने बताया कि उन्हें इस तरह का डिस्काउंट देने का आइडिया बार में ही आया था. उन्होंने वाइन मंगवाई थी मगर बारटेंडर यह भूल गया कि उन्होंने रेड वाइन ऑर्डर की थी या वाइट.

रेड वाइन

इमेज स्रोत, iStock

वह बताती हैं, "ऐसे में मैंने सीधे उससे कहा, तुम इसे इस तरह से याद रखोगे- मेरे पीरियड्स चल रहे हैं, इसलिए मेरे लिए रेड वाइन लाओ."

इस बार में महिलाओं को यह डिस्काउंट सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को मिलेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)